NEET पेपर लीक मामले में यूपी-बिहार वाला गिरोह कौन है?
संजीव मुखिया का बेटा भी कर चुका है पेपर लीक
सूत्रों के अनुसार NEET पेपर लीक मामले में फंसा संजीव मुखिया अपने परिवार से अकेला ऐसा इंसान नहीं जिसका आपराधिक पृष्टभूमि रही हो. मिल रही जानकारी के अनुसार संजीव का बेटा भी बीपीएससी द्वारा लिए गए शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले का मास्टर माइंड बताया जाता है. इस मामले में संजीव के बेटे की भी गिरफ्तारी हो चुकी है.
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से लेकर शिक्षक भर्ती परीक्षा तक फैला है जाल
पुलिस की अभी तक की जांच में जितनी भी जानकारी निकलकर बाहर आ रही है उससे ये तो साफ है कि NEET पेपर लीक मामले में जो गिरोह सक्रिय है उसके तार कई अन्य राज्यों में सक्रिय गिरोह से भी जुड़े हैं. चाहे बात अत्री गैंग की हो या फिर संजीव मुखिया गिरोह की. ये सभी आपस में कनेक्टेड हैं. अत्री गिरोह पर उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लीक करने का आरोप है, वहीं संजीव मुखिया अपने गुर्गों के साथ मिलकर बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा से लेकर कई अन्य परीक्षा के पेपर को लीक करने में शामिल रहा है.
नेपाल में छिपा हो सकता है संजीव
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सॉल्वर गैंग का सदस्य संजीव के नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि वह बीते कुछ दिनों से नेपाल में ही कहीं छिपा है. आपको बता दें कि नेपाल भारत से सटा एक दूसरा देश है, ऐसे में अगर कोई अपराधी वहां गिरफ्तार किया जाता है तो उसे भारत लेकर आने का नियम अलग हैं. जिसमें कई बार लंबा समय भी लग सकता है.