Neeraj chopra got silver medal in paris olympics 2024 Haryana Cm Nayab Singh Saini reaction
Neeraj Chopra Silver Medal in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पोजीशन हासिल की. नीरज की जीत पर देशभर से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है.
इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जैवलिन थ्रो का सुपरस्टार और हरियाणा का होनहार, गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा. पूरे देश को आपसे आशा और उम्मीद थी उस पर आप खरे उतरे. आपने पेरिस में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.
सीएम सैनी ने आगे लिखा कि लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर आपने जो कीर्तिमान स्थापित किया है उसकी बराबरी करना बेहद मुश्किल होगा. सभी देशवासी और विशेषकर हरियाणावासी आपकी इस शानदार उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं.
जैवलिन थ्रो का सुपरस्टार और हरियाणा का होनहार – गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा।🇮🇳
पूरे देश को आपसे आशा और उम्मीद थी उस पर आप खरे उतरे।आपने पेरिस में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर आपने जो कीर्तिमान स्थापित किया है उसकी बराबरी करना बेहद… pic.twitter.com/mOhED9aqaL
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 8, 2024
[/tw]
..