NDTV Ground Report On IsraelPalestineConflict Rocket Attack From Gaza Patti – इज़राइल के होटल पर रॉकेट हमला, NDTV की टीम शरण लेने के लिए हुई मजबूर: ग्राउंड रिपोर्ट
इजराइल और गाजा युद्ध का आज तीसरा दिन (Israel-Palestine War) है लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. रॉकेट हमले लगातार जारी हैं. वहीं इजराइल भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है. इजराइल में अब तक 600 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात कितने भयावह हैं इस बात का पता लगाने के लिए एनडीटीवी की टीम ग्राउंड पर है. इजराइल की खराब स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज सुबह जब एनडीटीवी के पत्रकार गाजा पट्टी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर इजराइल के अश्केलोन में एक होटल में चेक इन कर ही रहे थे कि तभी अचानक रॉकेट से हमला हो गया और उनको वहां से भागना पड़ा.