Sports

Ndtv Election Carnival In Lucknow Sharmaji Ki Chai Kyu Itni Famous Hai Ndtv Ground Report Loksabha Elections 2024 – NDTV इलेक्शन कार्निवल : लखनऊ आए और शर्मा जी की चाय नहीं पी, तो क्या पिया…



Video : तेहज़ीब की नगरी लखनऊ में क्यों मशहूर है शर्मा जी की चाय?

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर एनडीटीवी नेटवर्क का खास कार्यक्रम ‘NDTV इलेक्शन कार्निवल’ (NDTV Election Carnival) दिल्ली, हरिद्वार,मेरठ और भरतपुर, मैनपुरी होते हुए नवाबों के शहर कहे जाने लखनऊ पहुंचा. जहां पर एनडीटीवी की टीम ने चुनाव से जुड़े हर छोटे-बड़े मुद्दों पर बात की. साथ ही लखनऊ की मशहूर शर्मा जी की चाय की टपरी पर भी पहुंचे, क्यों कि “लखनऊ आए और शर्मा जी की चाय नहीं पी तो क्या पी…” यहां पर चाय-नाश्ते का लुत्फ ले रहे लोगों से बातचीत की. शर्मा जी की चाय की दुकान पर लोगों की खूब भीड़ लगी हुई थी. चाय की ये दुकान 1962 से चलाई जा रही है. 

लखनऊ वाले शर्मा जी की चाय और समोसा

चाय का आनंद लेने शर्मा की की टपरी लखनऊ ही नहीं बाहर से भी लोग पहुंचते हैं. दिल्ली से आए एक शख्स ने कहा कि जब कि वह इस शहर में आते हैं तो शर्मा की जी टपरी पर न आएं ऐसा नहीं होता. सिर्फ चाय ही नहीं यहां का गोल समोसा भी बहुत ही लजीज है. वहीं एक बुजुर्ग ने बताया कि वह बचपन से इस दुकान पर आ रहे हैं. शर्मा जी समोसा भी बहुत शानदार बनाते हैं. अलग तरह की शेप और अलग तरह का मसाला होने की वजह से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. शर्मा जी जैसा समोसा किसी और दुकान पर नहीं मिलता.

आम और खास, दोनों ही शर्मा जी की चाय के दीवाने

दुकान के मालिक शर्मा जी ने बताया कि उनकी दुकान पर अगर असल में भारी भीड़ देखनी है तो रविवार को छुट्टी के दिन आइए. उस दिन यहां का नजारा ही कुछ और होता है. लखनऊ के शर्मा जी की चाय सेलिब्रिटी के साथ-साथ आम जनता के बीच भी काफी फेमस है. लखनऊ में अगर जायके का सफर करना है तो सुबह-सुबह शर्मा की की ताय का स्वाद जरूर चखना चाहिए.

लखनऊ पहुंचा ‘NDTV इलेक्शन कार्निवल’  

‘NDTV इलेक्शन कार्निवल’  देश के 34 संसदीय लोकसभा सीटों में घूमेगा और कुल 5 हजार किमी का समय तय करेगा. देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर वहां की जनता का मूड भापने की कोशिश की जा रही है, कि आखिर लोगों के दिल में है क्या. किस पार्टी ने उनके क्षेत्र में कितना काम किया और कौन इस मामले में पीछे रहा. अलग-अलग शहरों में घूम-घमकर आम लोगों और प्रत्याशियों से एनडीटीवी की टीम बातचीत कर रही है और मुद्दों को जान रही है.

ये भी पढ़ें-आज लखनऊ में NDTV इलेक्शन कार्निवल, राजनाथ सिंह लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक या पलटेगी बाजी

ये भी पढ़ें-NDTV इलेक्शन कार्निवल : मैनपुरी में BJP या SP? किसके सिर सजेगा ताज, क्या है जनता का मूड?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *