NDTV Defence Summit Rajnath Singh On Opposition Leader Joining Bjp For Development – विपक्ष का कमजोर होना चिंता की बात: NDTV डिफेंस समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एनडीटीवी डिफेंस समिट (NDTV Defence Summit 2024) में शामिल हुए. इस दौरान NDTV के एडिटर-इन चीफ संजय पुगलिया ने जब उनसे देश में विपक्ष की कमजोर होती भूमिका को लेकर सवाल पूछा, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष का कमजोर होना चिंता की बात है. विपक्ष क्या हासिल करना चाहता है, ये तो उसको ही तय करना होगा,जबकि हमारी सोच तो जनता का ज्यादा से ज्यादा विश्वास हासिल करने की रहती है.
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें-“अब नॉर्थ-साउथ डिवाइड पूरी तरह खत्म”: NDTV डिफेंस समिट में राजनाथ सिंह की 10 बड़ी बातें
“विपक्षी नेता देशहित में आ रहे साथ“
“हम तो चाहते हैं कि विपक्ष रहे”
रक्षा मंत्री से जब सवाल किया गया कि बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती थी, लेकिन अब विपक्ष मुक्त भारत बनाने में लगी है? इस सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा, ” हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते, हम तो चाहते हैं कि विपक्ष रहे. अब ये तो उनकी जिम्मेदारी है.” रक्षा मंत्री ने कहा कि बीजेपी को अगर 100 प्रतिशत सीटें मिल भी जाएं तो भी यही कोशिश रहेगी कि भारत की हेल्दी डेमोक्रेसी पर कोई भी प्रश्न न उठने पाए, लेकिन विपक्ष बैठा हुआ है.
“जिसका दिल बड़ा होगा, नंबर ऑफ एलायंस उसी के साथ बढ़ेगा”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में NDA 400 पार और बीजेपी 370 पार का लक्ष्य हासिल करेगी. वहीं एलाइंस बढ़ने पर रक्षा मंत्री ने कहा कि नंबर ऑफ एलायंस उसी के साथ बढ़ेंगा, जिसका दिल बड़ा होगा. छोटे दिल वालों के पास इतने लोग नहीं जाते. हम अधिक से अधिक सीटें जीतने पर फोकस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-“ये सावधानी बरतनी चाहिए…”, आसनसोल से उम्मीदवार बदलने पर NDTV डिफेंस समिट में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह