NDA Sets Target for Bihar Assembly Elections 2025 Ajay Alok Claims to Win on 225 Plus Seats
Bihar Assembly Elections: बिहार में अगले साल 2025 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दलों की ओर से संगठन को मजबूत करने के लिए जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई जा रही है. बैठकों में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से जीत का मंत्र दिया जा रहा है. इसी क्रम में बीजेपी ने भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है. जीत के लिए अभी से दावे किए जा रहे हैं.
रविवार को बीजेपी नेता अजय आलोक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2025 के चुनाव में हमारा लक्ष्य है कि एनडीए 225 प्लस सीट पर रहे. जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत संगत-पंगत कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. 2025 में एनडीए 225 का मंत्र लेकर आगे बढ़ेगी. उधर बीते शनिवार को जेडीयू ने राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी जिसमें पार्टी के सभी विधायक शामिल थे. बैठक में तय हुआ है कि साल 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनानी है.
मोहन भागवत के बयान के समर्थन में दिखे अजय आलोक
उधर दूसरी ओर संघ प्रमुख मोहन भागवत की ओर से हिंदुओं को एकजुट होने के बयान पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा, “इसमें गलत क्या है. आज जिस तरह से विश्व की हालत हो रही है, मुस्लिम समुदायों में शिया, सुन्नी को एकजुट होने की अपील की जा रही है, फिर हिंदू के एकजुट की बात हो रही है तो लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?”
गृह मंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस पर अजय आलोक ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “हम नक्सलियों की कमर तोड़ चुके हैं. अब आखिरी बार उनके ताबूत में कील ठोकना है. मुझे विश्वास है कि केंद्रीय सुरक्षा बलों के सहयोग से हम देश से नक्सलियों का पूर्ण रूप से सफाया करेंगे.”
आठ अक्टूबर को ‘गया राम’ हो जाएगा एग्जिट पोल
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के एग्जिट पोल पर अजय आलोक ने कहा, “सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. जैसे कल के एग्जिट पोल ‘आया राम’ हैं, आठ अक्टूबर को यह ‘गया राम’ हो जाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि आठ अक्टूबर को हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बना रहे हैं. एग्जिट पोल जो दिखा रहे हैं, उससे ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी सरकार बना रही है.”
यह भी पढ़ें- बिहार में बाढ़ के बीच प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, मुजफ्फरपुर में 8 लोग गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला?