NDA Meeting: NDA का बढ़ेगा कुनबा, भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत भी हो सकते हैं बैठक में शामिल
NDA Meeting: संसद के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार (7 जून) को एनडीए के सांसदों की मीटिंग होने वाली है. इस बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए का औपचारिक तौर पर नेता चुना जाएगा. हालांकि, मीटिंग से पहले राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों ने बताया है कि आज होने वाली एनडीए की बैठक में एनडीए का कुनबा बढ़ सकता है. एनडीए की बैठक में भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत भी शामिल हो सकते हैं. उनके अलावा कुछ नए दलों के सांसद भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं.
एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी नव-निर्वाचित सांसद पहुंच रहे हैं. इस बैठक में पीएम मोदी को नेता चुना जाएगा, जो उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ करेगा. उम्मीद की जा रही है कि 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. हालांकि, अभी तक इस संबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. एनडीए की बैठक में मंत्रालयों को लेकर भी चर्चा हो सकती है कि किस नेता और दल को कौन से मंत्रालय की कमान सौंपी जाएगी.