NDA Meeting Anupriya Patel React On Seat Sharing With BJP In Lok Sabha Election 2024 | NDA Meeeting: BJP के साथ सीट शेयरिंग के सवाल पर अनुप्रिया पटेल बोलीं
Anupriya Patel on NDA Meeting: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बीच आज दिल्ली (Delhi) में एनडीए (NDA) भी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगा. दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए की बैठक बुलाई गई है जिसमें 38 दलों के आने का दावा किया गया है. इस बैठक में बीजेपी के तमाम पुराने और नए सहयोगी शामिल होंगे, जिसके जरिए एनडीए भी अपना शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा. इस बीच बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री और अपना दल सोनेलाल पार्टी की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का बयान सामने आया है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस बैठक के जरिए हम एकजुटता का संदेश देंगे. वहीं सीट शेयरिंग पर भी अपनी बात रखी है. अनुप्रिया पटेल ने “जो दल एनडीए गठबंधन में शामिल हैं, वो सभी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी के विचारों को हम सभी सुनेंगे और एनडीए की एकजुटता का संदेश भी हम देंगे. 2024 का जो हमारा लक्ष्य है उसे पूरा करने के लिए काम करेंगे. हमें पूरा भरोसा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की और भी मजबूती के साथ सरकार बनेगी.”
सीट शेयरिंग पर क्या बोली अनुप्रिया पटेल
सीट शेयरिंग के सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि “आज की बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर कोई एजेंडा नहीं है. जहां तक सीटों की बात है तो हर दल अलग से ही बैठकर बीजेपी के साथ चर्चा करेगा, क्योंकि हर राज्य की अपनी परिस्थितियां होती है. हर सीट का अलग समीकरण होता है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दोनों कार्यकालों में हमारी सरकार ने जो काम किया है हम उसे जनता तक आगे पहुंचाने का काम करेंगे.”
यूपी में एनडीए के कुनबे में अब ओम प्रकाश राजभर की भी एंट्री हो गई है. इस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि “ओम प्रकाश राजभर के आने से एनडीए को ताकत मिलेगी, हम पहले भी साथ रहे हैं. उनके आने से यूपी में हमारा प्रदर्शन और बेहतर होगा. वहीं विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हताश और निराश दल है. पिछले आम चुनाव में सभी ने देखा है इनकी क्या स्थिति रही है. जनता ने इन्हें नकार दिया है, लेकिन सभी को अधिकार होता है एक नया गठबंधन या कोशिश करने का, पर इन कोशिशों का कोई परिणाम निकलने नहीं जा रहा है. मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.”
ये भी पढ़ें- UP Politics: NDA की बैठक से पहले ब्रजेश पाठक ने 2024 को लेकर किया बड़ा दावा, विपक्षी दलों को बताया ‘फ्रस्ट्रेट’