News

NDA या I.N.D.I.A…अभी हुए चुनाव तो कौन बनाएगा सरकार? MOTN सर्वे ने बता दी सीटें-वोट शेयर, जानें क्या कहता है देश का मूड


Mood Of The Nation Survey: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है. इन चुनावों को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. वहीं, एक सर्वे सामने आया है. इसके जरिए ये पता लगाने की कोशिश की गई कि अगर आज देश में लोकसभा चुनाव हों तो किसकी सरकार बनेगी. इसमें सामने आया कि अगर सीटों की बात करें तो एनडीए को 299 सीटें, इंडिया ब्लॉक को 233 सीटें, जबकि अन्य के खाते में 11 सीटें जानें की संभावना है. 

इंडिया टुडे ने सी वोटर के साथ मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है. जिसमें कहा गया कि अगर सीटों और वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 44 फीसदी, इंडिया ब्लॉक को 40 फीसदी और अन्य को 16 फीसदी वोट मिल सकते हैं. जिसमें 6 सीटों का फायदा एनडीए को मिल रहा है. वहीं, 1 सीट का नुकसान इंडिया गठबंधन को हो रहा है. यानि कि एनडीए गठबंधन की मजबूती अभी भी मजबूत नजर आ रही है.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस को कितने फीसदी मिलेंगे वोट?

इस सर्वे के मुताबिक, अगर, आज देश में लोकसभा चुनाव हो जाए तो भारतीय जनता पार्टी को 38 फीसदी वोट, कांग्रेस को 25 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं, अन्य को 37 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.

आज हुए लोकसभा चुनाव तो बीजेपी-कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी?

मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, देश को दो राष्ट्रीय पार्टियों की सीटों की बात करें तो सर्वे के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी 244 सीटें और कांग्रेस को 106 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, अगर अन्य की बात की जाए तो करीब 193 सीटें मिलने के आसार जताए जा रहे हैं.

37 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार पर जताया भरोसा

वहीं, सर्वे के दौरान जब लोगों से पूछा गया कि आप 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को कैसे देखते हैं? इस पर 37 फीसदी लोगों का मानना है कि उनका मोदी सरकार पर अभी भी भरोसा बरकरार है, जबकि 12 फीसदी लोगों का कहना है कि विपक्ष पहले की अपेक्षा काफी मजबूत हो गया है. इसके अलावा 11 फीसदी लोगों का मानना है कि अर्थव्यवस्था में सुधार की अभी बहुत जरूरत है. जबकि 5 फीसदी लोगों ने कहा कि अभी भी सत्ता विरोधी लहर है.

यह भी पढ़ें- यूके में समुद्र तट पर मिले विशालकाय डायनासोर के पैरों के निशान, 10 साल की बच्ची ने की रोमांचक खोज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *