NCP Sharad Pawar Faction leader Jayant Patil meets Maharashtra BJP president Chandrashekhar Bawankule
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एक मुलाकात ने प्रदेश का सियासी पारा हाई कर दिया. महाराष्ट्र एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बीजेपी समकक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बीच बैठक की. इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
हालांकि जयंत पाटील और राज्य के राजस्व मंत्री बावनकुले दोनों ने जोर देकर कहा कि उन्होंने मुंबई में बैठक के दौरान कोई राजनीति पर चर्चा नहीं की. जयंत पाटिल ने कहा कि उन्होंने सांगली जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कार्यों के लिए सोमवार (24 फरवरी) शाम को चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मैं चंद्रशेखर बावनकुले से निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित काम के लिए मिलने गया था.
‘नहीं हुई कोई सियासी चर्चा’
जयंत पाटील ने संवाददाताओं को बताया, “बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से मिलने मेरे साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी था. 25 मिनट की बैठक के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. इसके बजाय, हमने स्थानीय मुद्दों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर ही चर्चा की.
बैठक में इन मुद्दों पर हुई बात
एनसीपी शरदचंद्र पवार के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने बैठक में सांगली जिले के मुद्दों से संबंधित कम से कम एक दर्जन मांगें रखीं और भूमि अभिलेखों की ऑनलाइन प्रोसेसिंग के बारे में चिंताओं को उठाया, यह दर्शाता है कि समय पर सुधार नहीं किए जा रहे हैं. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा था जिसे मैंने बावनकुले के सामने उठाया. जयंत पाटिल ने कहा, भूमि अधिग्रहण से संबंधित कई मामलों को हल करने की आवश्यकता है.
शरद पवार के कट्टर समर्थक माने जाते हैं पाटील
बता दें कि पूर्व मंत्री जयंत पाटील को एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार का कट्टर समर्थक माना जाता है और उनकी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
शिंदे गुट के जवाब में उद्धव ठाकरे गुट ने शुरू किया ‘सेव टाइगर मिशन’, ये है पार्टी का आगे का प्लान