Fashion

Nayab Singh Saini made Jalebi Delhi Election Result said Arvind Kejriwal himself has not done anything allegation ANN | दिल्ली की जीत पर नायब सिंह सैनी ने बनाई जलेबी, कहा


Nayab Singh Saini on Delhi Election Result: दिल्ली में बीजेपी 27 साल बाद धमाकेदार तरीके से सत्ता में आई है. इस जीत के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है. इस बार दिल्ली चुनाव में हरियाणा के बीजेपी उम्मीदवारों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके बाद हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी भी काफी खुश हैं. उन्होंने आज (9 फरवरी) को प्रेस वार्ता क दौरान अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही दिल्ली के लोगों का दिल से धन्यवाद किया.

सीएम सैनी ने आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि पिछले दस साल से दिल्ली में झूठ का समा बांधा गया और कहा गया कि दिल्ली को साफ और स्वच्छ जल दिया जाएगा. साथ ही दिल्ली को साफ बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार (AAP) ने खुद कुछ नहीं किया और सारा आरोप हरियाणा पर लगा दिया. वायु प्रदुषण से लेकर दिल्ली में यमुना के खराब होने का जिम्मेदार पड़ोस के राज्यों को ठहराया.

सीएम सैनी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “केजरीवाल ने कहा था कि वह गरीबों के बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाएंगे, लेकिन इसके बजाय उन्होंने शराब की दुकानें खोल दीं. गजब का व्यक्ति है केजरीवाल.” उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मैंने कहा था कि आतिशी खुद कह रही थी कि समय काट रही हूं, केजरीवाल बोझ डाल कर चला गया, अब तो आतिशी बहुत खुश होंगी कि राहत मिली है.”

सीएम सैनी ने कांग्रेस पर भी जम कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तीसरी बार कांग्रेस जीरो पर आउट हो कर हैट्रिक लगाई है. इसके बाद उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि इन दोनों राज्यों में भी जलेबियां बटी थी और अब दिल्ली में भी बंट रही है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी जीत के लिए दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया.

‘पिछले 10 साल से आयुष्मान योजना से वंचित रखा गया’

हरियाणा सीएम  सैनी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पिछले 10 साल से एक ऐसी सरकार थी जो बातें तो बहुत करती थी लेकिन दिल्ली के लोगों को पीएम मोदी की योजना-आयुष्मान योजना से वंचित रखती थी.’

Delhi Election Results 2025 Live: आतिशी ने LG वीके सक्सेना को सौंपा इस्तीफा, विधानसभा भंग करने का नोटिफिकेशन जारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *