Nayab Singh Saini Haryana CM BJP Attack on Congress Bhupinder Singh Hooda Over Wrestler Vinesh Phogat Rajya Sabha
Nayab Singh Saini On Bhupinder Singh Hooda: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहलवान विनेश फोगाट को को लेकर कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा पर हमला बोला है. उन्होंने पूर्व सीएम पर खिलाड़ियों के हितैषी बनने का नाटक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे गंभीर मुद्दों पर राजनीति ना करें.
हरियाणा के सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”भूपेंद्र हुड्डा जो आप आज खिलाड़ियों के हितैषी बनने का नाटक कर रहे हैं आप बताएं कि आपने तब क्या किया था जब गीता फोगाट और बबीता फोगाट ने मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाए थे?”
गीता और बबीता को राज्यसभा क्यों नहीं भेजा- सीएम सैनी
उन्होंने आगे कहा, ”खेल नीति के अनुसार मेडल जीतने के बाद गीता और बबीता को DSP क्यों नहीं बनाया? आपने विजेता खिलाड़ियों को मिलने वाले अधिकारों से वंचित क्यों किया था?जब आप सरकार में थे तो गीता और बबीता को राज्यसभा क्यों नहीं भेजा?”
भूपेंद्र हुड्डा जो आप आज खिलाड़ियों के हितैषी बनने का नाटक कर रहे हैं आप बताएं कि:
▪️आपने तब क्या किया था जब गीता फोगाट और बबीता फोगाट ने मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाए थे ?
▪️खेल नीति के अनुसार मेडल जीतने के बाद गीता और बबीता को DSP क्यों नहीं बनाया ?
▪️आपने विजेता खिलाड़ियों को… https://t.co/sy3mbp3m13
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 8, 2024
हमें राजनीति नहीं कार्यनीति में विश्वास- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने हुड्डा पर सियासत करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ” भूपेंद्र हुड्डा जी आपने हमेशा खिलाड़ियों की भावनाओं से खिलवाड़ कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी हैं. कृपया खिलाड़ियों के भविष्य से जुड़े संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिकरण न करें. हमारी सरकार राजनीति नहीं कार्यनीति में विश्वास रखती है.”
भूपिंदर सिंह हुड्डा ने क्या कहा?
हरियाणा के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने गुरुवार (8 अगस्त) को कहा कि अगर राज्य विधानसभा में कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्याबल होता तो वह पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा के लिए नामांकित करते. हुड्डा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”विनेश फोगाट ने हम सभी को गौरवान्वित किया है. उन्हें राज्यसभा भेजा जाना चाहिए. वह हारीं नहीं हैं, वह जीती हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा हैं.
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित होने के बाद रेसलर विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की है. फोगाट को 50 किग्रा में गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद ओलंपिक खेलों से अयोग्य घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: