Fashion

Nayab Singh Saini expressed gratitude PM Modi first flight Hisar to Ayodhya Maharaja Agrasen Hisar Airport 


Haryana Latest News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 अप्रैल को हिसार आने की जानकारी देते हुए शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को हरियाणा के हिसार से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी. यह ‘विकसित भारत’ की दिशा में मजबूत कदम होगा.

सीएम नायब सिंह सैनी कहा, “14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन है. उसी दिन हरियाणा के लोगों को दो बड़ी सौगात देने के लिए पीएम मोदी हिसार आएंगे.” 

14 अप्रैल को PM हरियाणा को देंगे 2 बड़ी सौगात

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट से पहली हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी 14 अप्रैल को ही पावर प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखेंगे.”
 
सीएम नायब सिंह सैनी ने हिसार से पहली हवाई सेवा की शुरू करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने ये भी कहा, “हरियाणा से पीएम मोदी ने विकसित ​भारत की मजबूत नींव रख दी है. अब मजबूत भारत बनने की तरफ तेज गति आगे बढ़ रहा है. हरियाणा को एक एयरपोर्ट और एक पावर प्रोजेक्ट मिला है. पीएम मोदी 14 अप्रैल को इनमें से एक का उद्घाटन और दूसरे की आधारशिला रखने के लिए हिसार आएंगे.” 

हिसार से दिल्ली का कितना लगेगा किराया? 

हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या और दिल्ली का किराया तय हो गया है. हिसार से अयोध्या का किराया 3,393 रुपये और अयोध्या से हिसार का 3,730 रुपये किराया लगेगा. वहीं, हिसार से दिल्ली का किराया 1300 रुपए रहेगा.

पहली हवाई सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार से प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को हिसार दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं. हिसार में नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे से उड़ान सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. 

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से मंजूरी मिलने के बाद हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. एलायंस एयर द्वारा संचालित 72 सीटों वाला विमान सेवा का उद्घाटन पीएम सुबह 10:40 बजे करेंगे. हिसार से पहली फ्लाइट अयोध्या में उतरेगा, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय काफी कम होकर केवल दो घंटे का रह जाएगा.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *