Fashion

Nayab Singh Saini CM BJP Attack On Congress Bhupinder Singh Hooda Haryana Assembly Elections ANN


Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी रविवार (28 जुलाई) को कुरुक्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कांग्रेस लोगों को बरगलाने का काम कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ”भूपेंद्र हुड्डा से प्रदेश की जनता जरूर हिसाब मांगे. डबल इंजन सरकार ने देश-प्रदेश की तस्वीर बदली है. कुरुक्षेत्र में एलिवेटिड ट्रैक, एस्माईलब्द ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, आयुष यूनिवर्सिटी, केंद्रीय विद्यालय, अंडर पास ओवर ब्रिज, हमारी सरकार का हिसाब है.”

सीएम सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा, ”कांग्रेसी लगातार लोगों को बरगलाने का काम करते हैं. विपक्ष ने झूठ फैलाया कि मोदी जी तीसरी बार पीएम बने तो संविधान ही बदल देंगे. संविधान की मूलभूत बातों से खिलवाड़ कांग्रेस ने किया. संविधान और लोकतंत्र की गरिमा कांग्रेस ने खुद तार-तार की है. कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है तो झूठ बोल रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, ”विपक्ष झूठ फैलाने का काम कर रहा है, इससे प्रदेश स्वयं का नुकसान हो जाता है. कांग्रेस ने संस्कृति को कुचलने के काम किया. केदार बाबा काशी विश्वनाथ, सोमनाथ मंदिर, हेमकुंड साहिब करतार पुर कॉरिडोर का संरक्षण भारत मां के लाल मोदी जी कर रहे हैं. विपक्षी राम मंदिर बनवाने की बात पर मजाक उड़ाते थे. मंदिर का निमंत्रण भी स्वीकार नहीं करते थे, लेकिन सबके सामने है कि मंदिर वहीं बना.

हरियाणा के सीएम ने युवाओं की भी बात की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का निर्णय है कि बिना खर्ची बिना पर्ची के युवाओं को नौकरियां दी जाए. 7000 युवाओं को नौकरी दी गई है और 6000 पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया भी जारी है.

वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा नीति आयोग के मुख्यमंत्री सम्मेलन में बोलने का समय न दिए जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि बात का बतंगड़ नहीं बनाया जाना चाहिए. ऐसा कुछ नहीं हुआ. सीएम ने कहा कि विपक्षी हर जगह राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

सीएम सैनी रविवार को कुरुक्षेत्र के वाल्मीकि आश्रम भी पहुंचे और वाल्मीकि धर्मशाला का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”आज मुझे खुशी है कि इस परिवार में आने का मौका मिला. पवित्र स्थान पर शीश नवाने का मौका मिला.. नीति आयोग की बैठक से सीधा आया हूं. सरकार गरीब के हित में मजबूत कदम उठा रही है. भगवान वाल्मीकि के स्वप्न का भारत बनेगा.”

ये भी पढ़ें:

पेरिस ओलंपिक: मनु भाकर ने जीता मेडल तो नेताओं ने कहा- ‘छा गई, हरियाणा की छोरी!’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *