Naxalite Ukas Sohan bounty of 14 lakh killed in police encounter in Balaghat ann
Balaghat Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बालाघाट में पुलिस और नक्सली के बीच हुए एनकाउंटर में 14 लाख का इनामी नक्सली बस्तर बीजापुर उकास सोहन को पुलिस ने मार गिराया है.
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हट्टा थाना नातृगत कोठियाटोला सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए एक्सचेंज ऑफ फायर में 14 लाख का इनामी नक्सली को सुरक्षाबलों के जवानों ने ढेर कर दिया है. क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है. घटना के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है.