Fashion

Naxal Encounter between security forces in Bijapur two naxalites killed ANN


Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कमर टूटने का सिलसिला जारी है. बीजापुर में बुधवार को जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की पहचान कर ली गयी है. मृतकों में 8 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली मनीषा और दूसरा नक्सली मंगलू कुड़ियम शामिल हैं. गुजाकोंटा निवासी मंगलू कुड़ियम मिलिशिया कमांडर था. दंतेवाड़ा जेल ब्रेक के आरोपी मंगलू कुड़ियम की पुलिस को तलाश थी.

आखिरकार आज बद्देपारा इलाके में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने मंगलू कुड़ियम को मार गिराया. एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मद्देड़ थाना क्षेत्र के बददेपारा में बड़े नक्सली कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. बुधवार की सुबह डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवानों इलाके में भेजा गया. नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई के लिए मोर्चा संभाला. ताबड़तोड़ फायरिंग से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गये. बाकी नक्सली जान बचाकर भाग निकलने में सफल रहे. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. घटनास्थल से एक महिला और एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया है.

8 लाख की इनामी महिला और जेल ब्रेक का आरोपी नक्सली मुठभेड़ में ढेर 

शव के पास से जवानों ने पिस्टल, 12 बोर की बंदूक, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और दैनिक सामान भी बरामद किया है. मुठभेड़ में मारी गयी महिला नक्सली की पहचान मद्देड़ एरिया कमांडर मनीला के रूप में हुई है. मनीला पर पुलिस ने 8 लाख रुपये  का इनाम घोषित कर रखा था.

दूसरे नक्सली की पहचान मंगलू कुड़ीयम  के रूप में हुई है. मंगलू कुड़ियम जेल ब्रेक का आरोपी है. लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. दोनों नक्सलियों के शव को बीजापुर मुख्यालय लाया गया है. 

Raipur Factory Fire: भीषण गर्मी के बीच रायपुर की कार्टन फैक्ट्री में लगी आग, दो महिला कर्मचारियों की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *