Nawaz Sharif Will Return To Pakistan Next Month, To Lead PML-Ns Election Campaign – नवाज शरीफ अगले महीने लौटेंगे पाकिस्तान, PML-N के चुनावी अभियान का करेंगे नेतृत्व

शहबाज शरीफ ने कहा कि नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे. (फाइल)
इस्लामाबाद :
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ आगामी चुनावों में पार्टी के राजनीतिक अभियान का नेतृत्व करने के लिए 21 अक्टूबर को लंदन से पाकिस्तान लौटेंगे. उनके छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को यह जानकारी दी. नवाज नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं. उनकी स्वदेश वापसी से चार साल से अधिक समय से चल रहा उनका स्व निर्वासन समाप्त होगा. शहबाज इस समय लंदन में हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे.”