Nawad Assitant Sub Inspector Arrested In A Bribe Case By Vigilance Team Ann
Nawada News: बिहार (Bihar) के नवादा (Navada) में रिश्वत लेते हुए एक दरोगा को निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. पूरा मामला गुरुवार का है जब नवादा जिले के हिसुआ थाना के कुछ दूर पर ही निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथों 21000 रुपया घूस (Bribe) लेते हुए सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि निगरानी विभाग की टीम को रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी. जांच में मामला सही पाया गया था. इसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को पैसा लेते हुए वर्दी में ही रंगे हाथ दरोगा को गिरफ्तार कर लिया.
हिसुआ बाजार के ही रहने वाले हीरा साव ने दारोगा की शिकायत की थी. इसी शिकायत पर निगरानी टीम ने दारोगा को गिरफ्तार किया है. डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. शिकायतकर्ता हीरा साव के दुकान के सामने की जमीन पर अतिक्रमण किसी व्यक्ति द्वारा किया गया था. उसी अतिक्रमण को हटाने के लिए हीरा साव ने पुलिस से संपर्क किया था. इसके बाद दरोगा ने 35 हजार रुपये की मांग की. जिसकी शिकायत हीरा साव ने निगरानी थाना में दर्ज कराई थी.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
कुछ महीने पहले ही एक और दारोगा पर हुई थी कार्रवाई
उधर, गुरुवार को 21 हजार रुपये देने की बात इधर दारोगा से की गई. पैसा लेने के लिए जैसे ही दरोगा पहुंचे इस दौरान निगरानी टीम ने पैसा के साथ दरोगा को पकड़ लिया. निगरानी टीम की इस कार्रवाई से नवादा पुलिस को एक बार फिर से शर्मसार होना पड़ा है. कुछ महीने पहले ही नवादा टाउन थाना के एक सब इंस्पेक्टर लाल बाबू यादव को एक लाख रुपए बतौर रिश्वत लेते निगरानी टीम ने पकड़ा था. इस दौरान आम पब्लिक से रिश्वत लेने के मामले में कई पुलिसकर्मियों के ऑडियो और वीडियो वायरल हुए थे.
ये भी पढ़ें- Bihar: ललन सिंह बोले- ‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, इसके लिए हम लोग आंदोलन करेंगे’