Fashion

Navratri Special Train indian Railways decided 14 pairs of trains stop five minute on Maihar station ann


Navratri Special Train: शारदीय नवरात्रि मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी यात्री गाडिय़ों का मैहर स्टेशन पर 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है. यह निर्णय रेलवे ने नवरात्रि पर्व को देखते हुए लिया है. रेलवे की इस सौगात से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी.

जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल सहित महाकौशल क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मैहर स्टेशन आने जाने को देखते हुए भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी यात्री गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है. इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी.



इन गाडिय़ों का रहेगा स्टापेज
1. गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
2. गाड़ी संख्या 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
3. गाड़ी संख्या 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस.
4. गाड़ी संख्या 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस.
5. गाड़ी संख्या 11045/11046 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस.
6. गाड़ी संख्या 15267/15268 रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस.
7. गाड़ी संख्या 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस.
8. गाड़ी संख्या 17610/17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस.
9. गाड़ी संख्या 22103/22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
10. गाड़ी संख्या 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
11. गाड़ी संख्या 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस.
12. गाड़ी संख्या 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस.
13. गाड़ी संख्या 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
14. गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस शामिल हैं. सभी गाडिय़ां 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *