Navratra 2025 more than 8.75 lakh devotees visited Shaktipeeths in Himachal ANN
Navratra 2025: हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में नवरात्र के शुभ मौके पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इन दिनों रोजाना यहां के शक्तिपीठों पर भक्त दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. इन शक्तिपीठों में नवरात्रों के पावन पर्व पर 30 मार्च से 03 अप्रैल 2025 तक 8.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. वहीं अकेले 03 अप्रैल को ही 1.24 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिरों में दर्शनों के लिए पहुंचे. यहां शुक्रवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी पहुंचकर आर्शीवाद लिया.
नैना देवी के दरबार पहुंचे पंजाब के सीएम भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के विलासपुर स्थित मां नैना देवी के दरबार पहुंचे. यहां पर दोनों ने नवरात्रि के दौरान श्री नैना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्राचीन हवन कुंड में अनुष्ठान भी किया. मंदिर ट्रस्ट ने उन्हें माता की चुनरी और फोटो भेंट कर सम्मानित भी किया.
श्री नैना देवी जी मंदिर में 1,58,100 श्रद्धालुओं ने माथा टेका
बिलासपुर जिला स्थित श्री नैना देवी जी मंदिर में 1,58,100 श्रद्धालुओं ने माथा टेका. कांगड़ा के श्री ज्वालाजी मंदिर में 3,34,708 श्रद्धालु, कांगड़ा जिले के ही चामुंडा देवी मंदिर में 45,000 श्रद्धालु, श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर (कांगड़ा) 42,450 श्रद्धालु, ऊना जिला में स्थित श्री चिन्तपूर्णी मंदिर में 64,500 श्रद्धालु जबकि सिरमौर के श्री माता बाला सुंदरी मंदिर (सि रमौर): 2,05,500 श्रद्धालु और श्री बगलामुखी मंदिर (कांगड़ा) में 25,150 श्रद्धालु पहुंचे.
हिमाचल पुलिस विभाग ने दी जानकारी
इस दौरान 7,406 बड़े वाहन, 29,806 छोटे वाहन और 23,785 दोपहिया वाहन श्रद्धालुओं को लेकर हिमाचल के मंदिरों में पहुंचे. श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और यातायात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. ये आंकड़े हिमाचल पुलिस विभाग द्वारा जारी किए गए हैं. मंदिरों में करोड़ों का चढ़ावा भी चढ़ाया गया है. जिसका आंकलन किया जाना बाकी है.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल: कहासुनी के बाद पत्नी ने पति की डंडे से की पिटाई, हुई मौत