Navneet Rana reaction on Iltija Mufti statement Hindutva Disease
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपने बयान की वजह से विवादों में हैं. उन्होंने हिंदुत्व को ‘बीमारी’ बता दिया. इस बयान के बाद वो निशाने पर आ गई हैं. इस बीच पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा ने भी इल्तिजा को निशाने पर लिया और पाकिस्तान जाने की नसीहत दे दी.
नवनीत राणा ने कहा, “महबूबा मुफ्ती की बेटी ने कहा है कि हिंदुत्व एक बीमारी है. हिंदुइज्म और हिंदुत्व में बहुत अंतर है. अब हिंदुस्तान में रहने वाले सभी हिंदुओं को महबूबा मुफ्ती की बेटी सिखाएंगी कि हिंदुइज्म क्या है? मैं देश के सभी हिंदुओं की तफ से केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर विनती करूंगी कि जिनका जन्म हिंदुस्तान की मिट्टी पर हुआ, अगर उन्हें वीर सावरकर के नाम, हिंदू और हिंदुइज्म के नाम से तकलीफ है, जिनको जय श्रीराम के नारे से तकलीफ है, इन लोगों का पार्सल पाकिस्तान में रवाना किया जाना चाहिए. ये हिंदुस्तान है. यहां पर जय श्रीराम के नारे भी लगेंगे और हिंदु उत्साह भी मनाएंगे. जिनको हिंदुस्तान से नफरत है, पाकिस्तान जा सकते हैं.”
Amravati, Maharashtra: Former BJP MP Navneet Kaur Rana reacts to the PDP chief Mehbooba Mufti’s daughter, Iltija Mufti’s statement calling ‘Hindutva a Disease’ pic.twitter.com/2gBtNKIZzU
— IANS (@ians_india) December 10, 2024
बता दें कि इल्तिजा मुफ्ती ने रविवार (8 नवंबर) को कहा था कि ‘हिंदुत्व’ एक बीमारी है जिससे हिंदू धर्म बदनाम हो रहा है और अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुसलमानों को पीट पीट कर मार डालने और उनके उत्पीड़न को बढ़ावा मिल रहा है. उनके इस बयान के बाद से ही बीजेपी उन पर हमलावर हो गई. बीजेपी ने इल्तिजा मुफ्ती से माफी की मांग की.
पीडीपी की नेता ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें एक मुस्लिम व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई की जा रही है. उन्होंने लिखा, ‘‘यह सब देखकर भगवान राम भी बेबसी और शर्म से सिर झुका लेंगे कि नाबालिग मुस्लिम लड़कों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से पीटा जा रहा है क्योंकि उन्होंने ‘राम’ का नाम लेने से इनकार कर दिया. हिंदुत्व एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है.’’