Fashion

Navi Mumbai murder case Accused arrested police searched 70 thousand CCTVs ANN


Maharashtra Murder Case: नवी मुंबई पुलिस (Navi Mumbai Police) को हत्या के मामले में पहली सफलता मिली है. आरोपी की पहचान रेहान शेख के रूप में हुई है. रेहान शेख मुंबई के नागपाड़ा इलाके का रहने वाला है. दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस का प्रयास जारी है. बता दें कि खारघर में हेलमेट से पीट-पीट कर व्यक्ति की हत्या कर दी थी. वारदात के समय रेहान शेख स्कूटी की पिछली सीट पर बैठा था. पीड़ित बाइक से जा रहा था.

हेलमेट से वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित और आरोपी दोनों एक ही रस्ते से जा रहे थे. बाइक स्कूटी को ओवरटेक कर आगे निकल गई. आगे निकलने से आरोपी नाराज हो गए. पीछा कर सिग्नल के पास पीड़ित को रोका गया. दोनों के बीच बहस झगड़े में बदल गई.

 

हेलमेट से पीट-पीटकर हत्या का मामला

आरोपी ने हेलमेट से पीड़ित के सिर पर हमला कर दिया. हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक मौत का कारण सिर में खून का थक्का जमना था.

एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश

पीड़ित की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कवायद शुरू हो गई. सूत्रों के मुताबिक 70 हजार सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाले. फुटेज से आरोपी की पहचान हो गई. आरोपी की लोकेशन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स इलाके में ट्रैक की गई. पुलिस की टीम ने रेहान शेख को बीकेसी इलाके से धर दबोचा. रेहान शेख से मुख्य आरोपी के बारे में पूछताछ की जा रही है. 

ये भी पढ़ें-

Maharashtra Financial Stress: क्या महाराष्ट्र में बंद होगी शिवभोजन थाली जैसी योजनाएं? समझें क्यों खूब हो रही चर्चा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *