News

Naveen Patnaik Writes Letter to Mamata Banerjee urge to enter 50 trucks of patatoes in Odisha | Odisha: नवीन पटनायक ने CM ममता बनर्जी से लगाई मदद की गुहार, बोले


Naveen Patnaik Writes to Mamata Banerjee: ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक चिट्ठी लिखी, जिसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि आलू है. दरअसल, ओडिशा में आलू की कीमत आसमान छू रही है और बढ़ती कीमतों के मद्देनजर ही पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ममता बनर्जी से मदद मांगी है. 

इस चिट्ठी में ओडिशा नवीन पटनायक ने लिखा, ‘आप जानती हैं कि आलू राज्य के लोगों के लिए एक जरूरी वस्तु है और बारिश की वजह से ओडिशा के बाजारों में आलू की आपूर्ति बेहद कम हो चुकी है. आलू की कीमत बढ़ने से ओडिशा के आम आदमी की परेशानी काफी बढ़ गई है.’

ममता बनर्जी से नवीन पटनायक ने की ये मांग

नवीन पटनायक ने पत्र में ये भी लिखा, ‘मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला है कि पश्चिम बंगाल- ओडिशा बॉर्डर पर आलू से लदे हुए 50 से ज्यादा ट्रक खड़े हैं और ओडिशा में घुसने का इंतजार कर रहे हैं. पहले भी कई मौकों पर आपके नेक कामों ने राज्य के लोगों का प्यार हासिल किया है. दोनों ही राज्यों के लोगों की बीच मजबूत सांस्कृति संबंध है और हम सब महाप्रभु श्री जगन्नाथ के ही भक्त हैं.’

मामले में हस्तक्षेप की लगाई गुहार

पत्र के आखिर में नवीन पटनायक ने लिखा, ‘आप इस मामले में हस्तक्षेप करें ताकि ओडिशा में आलू की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित हो सके. राज्य के हित में आपके समर्थन की आशा करता हूं.’ ओडिशा में आलू की खुदरा कीमतें 45-50 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी हैं. बढ़ी हुई कीमतों से लोग काफी परेशान हैं. 

बारिश के मौसम में कई राज्यों में सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां टमाटर की कीमतें काफी बढ़ी हुई हैं. आलम ये है कि लोग टमाटर की जगह सब्जी बनाने में दही का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा बाकी सब्जियों के दाम भी काफी बढ़े हुए हैं.

ये भी देखें: MSP के मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष की लगा दी क्लास! UPA सरकार का कैबिनेट नोट दिखाकर दिया ये जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *