News

Naveen Patnaik slams pm narendra modi bjp Will not win Odisha in next 10 years lok sabha elections 2024


Naveen Patnaik on BJP: लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (11 मई) को ओडिशा में रैली को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बीजेडी पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद सीएम नवीन पटनायक ने भी वीडियो जारी कर पीएम मोदी से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगले 10 वर्षों में ओडिशा के लोगों का दिल तक नहीं जीत पाएगी, 10 जून को सरकार बनाना तो दूर की बात है.

पीएम मोदी पर नवीन पटनायक ने निशाना साधा

पीएम मोदी पर निशान साधते हुए सीएम नवीन पटनायक ने कहा, ”पिछले 24 साल से मुझे क्या याद है और क्या नहीं, ये ओडिशा के लोग अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी, क्या आपको ओडिशा याद है?” इससे पहले शनिवार को बलांगीर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मुख्यमंत्री राज्य से पूरी तरह से अलग हो गए हैं और कांटाबांजी के 10 गांवों का नाम भी नहीं बता सकते हैं, जो इस चुनाव में उनकी दूसरी सीट है.

उड़िया संगीत को लेकर पीएम मोदी से पूछ सवाल

पीएम मोदी पर निशान साधते हुए सीएम नवीन पटनायक ने कहा, “उड़िया एक शास्त्रीय भाषा है, लेकिन आप इसे भूल गए. आपने देशभर में संस्कृति के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए, लेकिन उड़िया के लिए आपने एक रुपया भी आवंटित नहीं किया. आपने उड़िया संगीत को शास्त्रीय दर्जा देने की हमारी मांग को भी नजरअंदाज कर दिया. मैंने उड़िया संगीत की मान्यता के लिए पेरोपोजल्स भेजे थे, लेकिन आपने उन्हें दो बार अस्वीकार कर दिया.”

बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा, “ओडिशा में कई महान हस्ती हुए हैं, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ा योगदान दिया है, लेकिन उनमें से एक को भी भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया. आपने महान बीजू पटनायक को भी प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए योग्य नहीं समझा. क्या आप ओडिशा को इसी तरह याद करते हैं?”

पीएम मोदी को याद दिलाए उनके वादे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए नवीन पटनायक ने कहा, “क्या आपको 2014 और 2019 के चुनावों से पहले ओडिशा के लोगों से किए गए वादे याद हैं? आपने किसानों के लाभ के लिए धान का एमएसपी दोगुना करने, तटीय राजमार्ग, कोयला रॉयल्टी बढ़ाने, मुद्रास्फीति कम करने, 2 करोड़ नौकरियां देने, पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को नियंत्रित करने और ओडिशा के लोगों के लिए मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन आप ये सभी वादे भूल गए हैं.”

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: ‘सिर्फ आरक्षण से नहीं हो सकते मजबूत’ मुस्लिम रिजर्वेशन कोटा पर बोले चंद्रबाबू नायडू





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *