News

National Women council take strict action on fake NCC camp case seek report in 3 days from Chennai DGP  


Tamil Nadu Fake NCC Camp Case: तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में एक प्राइवेट स्कूल में फर्जी राष्ट्रीय कैडेट कोर कैंप में एक लड़की के साथ यौन उत्पीड़न और 12 लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग सख्त हो गया है. महिला आयोग ने आज इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए चेन्नई के पुलिस महानिदेशक को निष्पक्ष और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्स पर लिखा, “तमिलनाडु के कृष्णागिरी से फर्जी एनसीसी कैंप में 13 लड़कियों का यौन शोषण” शीर्षक वाली मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है. महिला आयोग ने डीजीपी चेन्नई को निष्पक्ष समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने और आरोपियों के खिलाफ संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इस ट्वीट में यह भी लिखा गया कि पुलिस और राज्य सरकार से तीन दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई है.

क्या है मामला? 

मामला तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के एक प्राइवेट स्कूल का है, जहां पर एक फर्जी एनसीसी कैंप लगाया गया था. यहां पर 41 बच्चे कैंप में शामिल हुए थे, जिसमें 17 लड़कियां थी. यह कैंप स्कूल के सेमिनार हॉल में लगाया गया था. यहां के फर्स्ट फ्लोर पर लड़कियों को ठहराया गया था और ग्राउंड फ्लोर पर लड़कों को. गौर करने वाली बात यह भी है कि इस कैंप में एक भी शिक्षक निगरानी के लिए मौजूद नहीं था. 

11 हुए गिरफ्तार

कृष्णागिरी के इस प्राइवेट स्कूल में एनसीसी की कोई भी यूनिट नहीं थी, जिसके बाद एक समूह ने स्कूल के प्रिंसिपल के सामने यह प्रस्ताव रखा था कि एक बार स्कूल कैंप ऑर्गेनाइज्ड कर ले तो उन्हें एनसीसी कैंप लगाने की परमिशन मिल सकती है. इसके बाद प्रिंसिपल ने उनकी बात मान ली थी. तीन दिवसीय इस एनसीसी कैंप में 13 लड़कियों के साथ यौन शोषण हुआ है. जाने योग्य तो यह भी है कि स्कूल के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में जानकारी होते हुए भी वह पुलिस के पास नहीं गए और बात को दबा दिया गया. इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य संदिग्ध समेत 11 लोगों को अरेस्ट किया है.

यह भी पढ़ें- क्या इस मछली को देखने से आ जाएगा प्रलय? 13 साल पहले देखी गई थी तो जापान हुआ था तबाह; क्या होगा इस बार?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *