Fashion

National Testing Agency JEE Main 2024 Exam Registration May Start In November First Weak ANN


Kota News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नई दिल्ली की तरफ से जेईई मेन 2024 जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नवंबर महीने में शुरू किए जाने की संभावना है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि देश के लगभग 10 लाख विद्यार्थी और उनके परिजन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के सिलेबस में परिवर्तन को लेकर भयभीत हैं. सिलेबस में बदलाव को लेकर कई तरह के कयास लगाया जा रहे हैं. 

देव शर्मा ने बताया कि जब से नीट यूजी  2024 के सिलेबस में परिवर्तन की सूचना जारी की गई है, तब से लेकर ही जेईई मेन 2024 के सिलेबस में बदलाव को लेकर विद्यार्थी एवं अभिभावक तरह-तरह के सवाल एक्सपर्ट से लगातार पूछ रहे हैं. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत शिक्षा प्रणाली में किए जा रहे परिवर्तनों के मद्देनजर परिवर्तन की संभावना अपेक्षित है.

रजिस्ट्रेशन को लेकर परेशान हैं विद्यार्थी

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों को लेकर कई मर्तबा विद्यार्थी और अभिभावक परेशान हो जाते हैं. विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को लगता है कि आवश्यक दस्तावेज नहीं होने के कारण वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पाएंगे. देव शर्मा ने बताया कि ईडब्ल्यूएस,ओबीसी-एनसीएल केटेगरी सर्टिफिकेट की उपलब्धता नहीं होने को लेकर विद्याथीर्यों और अभिभावकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. दस्तावेजों के उपलब्ध नहीं होने पर विद्यार्थी सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म के साथ ऑनलाइन आवेदन कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. 

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हाल ही में 2024 परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी किया था. इस कैलेंडर के जरिए ये बात साफ है कि परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी. यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि जेईई मेन 2024 के लिए नवंबर के पहेल सप्ताह में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी. जेईई मेन 2014 की रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद  NTA के आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करना होगा. 12वीं पास छात्र जेईई मेन का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कोटा सहित प्रदेश के 600 कलाकारों ने फिल्म में की अदाकारी, कोटा फैक्ट्री सीजन-3 फिल्म की शूटिंग कोटा में हुई पूरी

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *