Sports

National Sisters Day 2023: Send These Beautiful Messages And Wishes To Your Sister On Sisters Day – National Sisters Day: आज सिस्टर्स डे पर अपनी बहन को भेजिए ये खास संदेश, प्यारी बहना के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट



World Breastfeeding Week 2023 : 7 अगस्त तक है ब्रेस्ट फीडिंग वीक, स्तनपान कराने वाली मां को खाने चाहिए ये फूड्स

सिस्टर्स डे के शुभकामना संदेश | Happy Sister’s Day Wishes 

जब भी मुझपर कोई मुसीबत आती है

तब मेरी बहन हमेशा साथ निभाती है.

हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,

क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं. 

हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

चांद से प्यारी चांदनी

चांदनी से भी प्यारी रात

रात से प्यारी जिंदगी

और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना. 

हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है

बहना तेरा और मेरा रिश्ता,

दूर होकर भी तू दिल में रहती है

तेरी यादें खुशियों की लहर सी बहती है.

हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

फूलों का तारों का सबका कहना है,

हजारों में नहीं लाखों में मेरी एक बहना है.

हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

तुझसे लाख तकरार होती है पर,

बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है.

हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

बचपन की वो बातें

खट्टी-मीठी सी शरारतें,

बहुत याद आती हैं बहना

अगले जन्म भी तू ही बनना मेरी बहना.

हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

हर लम्हा खास होता है,

जब बहना मेरी साथ होती है.

हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

वो प्यारी है, वो न्यारी है,

हर लम्हा जिसके संग गुजारा,

वो बहना मुझको सबसे प्यारी है.

हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

मेरी बहन है मेरी शान,

इस पर है सब कुछ कुर्बान.

हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

 

Featured Video Of The Day

भोपाल विश्वविद्यालय में घुसी बाघिन, कुलपति कार्यालय तक पहुंची



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *