Fashion

National Disaster Management Authority Sachet App Will Provide Accurate Information Related To Disaster ANN


Himachal News: आपदा संबंधी जानकारी और उसके नुकसान को कम करने के लिए सचेत ऐप (Sachet App) तैयार किया गया है. आधुनिक दौर की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने ऐप विकसित किया है. इसमें स्थानीय स्तर पर आपदा से संबंधित सटीक सूचना नियमित अंतराल पर दी जाती है. इस ऐप के माध्यम से मौसम संबंधी जानकारी और चेतावनी समय पर उपलब्ध होती हैं.

ऐप में किसी स्थान विशेष में आपदा के वक्त क्या करें और क्या न करें? इसके बारे में भी जानकारी उपलब्ध है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए यह ऐप मददगार है. प्रदेश में बारिश के दौरान आपदा से हर साल करोड़ों रुपए का नुकसान होता है. आपदा में कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है. ऐसे में ऐप के माध्यम से मिलने वाली एडवांस जानकारी जान-माल के नुकसान को कम करने में मददगार साबित हो सकती है.

राज्य सरकार ने शुरू की तैयारियां

प्रदेश में आपदा (Disaster Management in Himachal) के वक्त तैयारियों के अभाव में किसी को अपनी जान गंवानी पड़े, इसे लेकर प्रदेश सरकार ने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इस संबंध में राज्य सचिवालय में प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई है. बैठक में बांधों और जलाशयों में जलस्तर बढ़ने, भूकंप आने, बादल फटने बिजली गिरने के साथ अन्य प्राकृतिक आपदाओं की समय पर सूचना उपलब्ध करवाने पर विशेष बल दिया गया. बैठक में बहुमूल्य मानव जीवन सहित अमूल्य संपदा की रक्षा पर विशेष जोर देने की बात कही गई.

15 हजार आपदा मित्र भी करेंगे मदद

बरसात के मौसम के दौरान कई जगहों पर पुलों और सड़क के टूटने, जलापूर्ति योजनाओं के क्षतिग्रस्त होने, जलापूर्ति पाइप और बिजली की तारों को नुकसान होता है. प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में सभी विभागों को तैयार रहने और संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान देने के साथ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. आपदा के बाद होने वाले नुकसान को कम करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, गृह रक्षक और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बल के साथ आपात स्थिति के लिए 15 हजार आपदा मित्र भी तैयार किए गए हैं. यह आपदा मित्र भी प्रदेश में आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने और बचाव कार्य में मदद करेंगे.

प्रभावितों को समय पर मिलेगी मदद

हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने आपदा प्रभावितों और जरूरतमंदों को वक्त पर सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा अनुदान के साथ राहत निधि देने में किसी भी स्तर पर देरी न किए जाने के भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. आपात स्थिति के दृष्टिगत आपका संभावित क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों, कंबल, स्लीपिंग बैग, जल भंडारण, टैंक और फॉगिंग मशीन का समय रहते समुचित प्रबंधन करने के लिए कहा गया है. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को तैयार रहने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *