Fashion

National Conference MP Ruhullah Mehdi sit in protest over reservation policy outside cm house ANN | NC के ही सांसद रूहुल्लाह मेहदी CM आवास पर देंगे धरना, कहा


Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी आरक्षण नीति में तर्कसंगतता की मांग को लेकर धरना देंगे. उन्होंने कहा कि सोमवार दोपहर 2 बजे श्रीनगर में मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरना शुरू होगा. एक्स पर एक पोस्ट में रूहुल्लाह मेहदी ने कहा कि उन्होंने सभी से 22 दिसंबर तक इंतजार करने का आग्रह किया ताकि निर्वाचित सरकार को आरक्षण मुद्दे पर ध्यान देने का समय मिल सके. उन्होंने कहा, “आज वह तारीख है जब मैंने उन लोगों के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता जताई थी जिनकी आवाज आरक्षण नीति में तर्कसंगतता की मांग करती है.”

रूहुल्लाह ने कहा कि समय सीमा आज रात समाप्त हो रही है. उन्होंने प्रतिबद्धता पर अडिग रहने की भी बात कही. सांसद ने कहा कि कल लोगों के साथ दोपहर 2 बजे शांतिपूर्ण और सम्मानजनक प्रयास में शामिल होंगे ताकि सरकार से जवाब मांगा जा सके.

उन्होंने कहा, “पिछले महीने में मैंने उप-समिति के गठन पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखी हैं. जो लोग मानते हैं कि इस मुद्दे को संतोषजनक तरीके से संबोधित नहीं किया गया है, मैं अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हूं. कल मैं लोगों के साथ शांतिपूर्ण और सम्मानजनक प्रयास में शामिल होकर सरकार से जवाब मांगूंगा.”

आरक्षण के मुद्दे पर क्या बोले मुख्यमंत्री?

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, “मैं आरक्षण के मुद्दे पर भावनाओं को समझता हूं. नेशनल कॉफ्रेंस विधानसभा चुनाव से पहले जारी घोषणा पत्र में सभी पहलुओं पर प्रतिबद्ध है. आरक्षण नीति को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है.” उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण धरना संवैधानिक अधिकार है. मुख्यमंत्री के मुताबिक आरक्षण का मुद्दा नजर अंदाज नहीं किया गया है. 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद देंगे धरना

रूहुल्लाह ने विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों से शिष्टाचार बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग तर्कसंगत आरक्षण नीति के लिए वास्तविक मांगों को उठाने पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने बयानबाजी से दूर रहने और ईमानदारी दिखाने की भी अपील की. जम्मू और कश्मीर में आरक्षण नीति को रद्द करने की मांग तेज होती जा रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और सांसद रूहुल्लाह मेहदी ने पहले ही मांग में शामिल होने का वादा किया था. इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनावों से पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर के नेतृत्व वाले प्रशासन की नीति ने सामान्य वर्ग को 40 प्रतिशत तक सीमित कर दिया था जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 60 फीसद  कर दिया था. घोषणा के मुताबिक मुख्यमंत्री सोमवार सुबह श्रीनगर में उतरेंगे. कश्मीर घाटी को प्रभावित करने वाली गंभीर शीतलहर की स्थिति के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बदलने की खबर है. 

ये भी पढ़ें-

भीषण ठंड और बिजली कटौती के बीच कश्मीरियों ने अपनाया पुराना तरीका, कांगड़ी और हमाम बना सहारा

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *