Fashion

Nashik Accident News Maharashtra Milk tanker falls into 200 feet deep near Naveen Kasara Ghat


Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में रविवार को एक दूध टैंकर (Milk Tanker) भीषण दुर्घटना के कारण गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हादसा नवीन कसारा घाट (Naveen Kasara Ghat) के पास हुआ. 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी
हादसे की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन दल (Disaster Management Team) मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया. क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधाएं आ रही थी. रस्सी की मदद से आपदा प्रबंधन दल के कर्मी नीचे उतरे और गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को खाई से बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को एम्बुलेंस से तत्काल कसारा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस बीच, अनुमान है कि घाटी में अभी भी तीन से चार लोग फंसे हुए हैं. जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान नैनिज धाम नि:शुल्क एम्बुलेंस रोगी मित्र कैलास घाटिर ने घायलों को इगतपुरी और कसारा के ग्रामीण अस्पतालों में भर्ती कराया है. इस हादसे में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.

कौन-कौन हुए घायल?
इस हादसे में अक्षय विजय घुगे (उम्र 30 वर्ष), श्लोक जयभाई (उम्र 5 वर्ष), अनिकेत वाघ (उम्र 21 वर्ष), मंगेश वाघ (उम्र 50 वर्ष) घायल हुए हैं. इनका कसारा और उपजिला अस्पताल शाहपुर में इलाज चल रहा है.

इन लोगों की हुई मौत
मृतकों में विजय घुगे (उम्र साठ वर्ष), निवासी निमोन तालुका संगमनेर, आरती जयभाई (उम्र 31 वर्ष), निवासी नालासोपारा, सार्थक वाघ (उम्र 20 वर्ष), निवासी निहाल तालुका सिन्नर, रामदास दराडे (उम्र 50 वर्ष), निवासी निहाल तालुका सिन्नार और योगेश अधव राहुरी समेत पांच लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं रामगिरी महाराज, जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिया विवादित बयान? तीन राज्यों में FIR



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *