News

NASA Releases Report On UFOs Says There Is Possibility Of Aliens In Universe


NASA UFOs Report: अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने गुरुवार (14 सितंबर) को यूएफओ पर आधारित अपनी रिपोर्ट जारी की है. नासा की ओर से यूएफओ (अन-आईडेंटिफाई फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) पर करीब एक साल तक स्टडी करने के बाद ये रिपोर्ट जारी की गई है. 

नासा की इस 33 पेज की रिपोर्ट में यूएफओ को हमारे ग्रह के सबसे बड़े रहस्यों में एक बताया गया है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी के प्रबंधक बिल नेल्सन ने ये रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि उनका मानना है कि यूनिवर्स में पृथ्वी के अलावा भी जीवन (एलियंस) है. 

नासा ने रिपोर्ट में क्या कुछ कहा?

स्पेस एजेंसी ने कहा कि यूएफओ या अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं के अध्ययन के लिए नई वैज्ञानिक तकनीकों की आवश्यकता होगी, जिसमें एडवांस सैटेलाइट के साथ-साथ यूएफओ को देखने के तरीके में बदलाव भी शामिल होगा. दिलचस्प बात यह है कि ये रिपोर्ट मैक्सिको की संसद में एलियंस के कथित ममीकृत शवों को दिखाए जाने के कुछ ही दिनों बाद आई है, जो 1,000 साल पुराने माने जाते हैं. 

नासा ने कहा कि इस बिंदु पर ये निष्कर्ष निकालने का कोई कारण नहीं है कि मौजूदा अज्ञात हवाई घटना (यूएपी) रिपोर्ट का कोई अलौकिक स्रोत है. यूएपी को आमतौर पर यूएफओ कहा जाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले या मौजूदा नासा मिशन ग्रहों के वायुमंडल में, ग्रहों की सतहों पर, या निकट-पृथ्वी अंतरिक्ष में एलियंस तकनीक के बारे में पता लगाने की कोशिश करेंगे. 

यूएफओ पर रिसर्च के लिए नए निदेशक की नियुक्ति की

नासा ने ये भी कहा कि वह यूएपी में अनुसंधान के लिए एक नए निदेशक की नियुक्ति कर रहा है. क्योंकि एक विशेषज्ञ पैनल ने अंतरिक्ष एजेंसी से उनके बारे में जानकारी इकट्ठा करने के अपने प्रयासों को बढ़ाने का आग्रह किया है. नासा ने कहा कि यूएफओ के इतने कम उच्च-गुणवत्ता वाले अवलोकन हैं कि कोई वैज्ञानिक निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है. 

एआई की इस्तेमाल की कही बात

स्पेस एजेंसी ने कहा कि वर्तमान में हमारे पास यूएपी के बारे में निश्चित, वैज्ञानिक निष्कर्ष निकालने के लिए आवश्यक डेटा नहीं है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि नासा की व्यापक विशेषज्ञता के साथ मिलकर एआई और एमएल का उपयोग यूएपी की प्रकृति और उत्पत्ति की जांच के लिए किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 

China Spy Network: दुनियाभर के ताकतवर देशों में चीन के जासूसी नेटवर्क को लेकर खौफ, खूबसूरत लड़कियां करती हैं हनी ट्रैप, भारत में भी मिला ‘बैग’…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *