Narendra Singh Tomar Reached Ujjain MP Assembly Election Ticket Contenders Show Demonstrated Strength Ann
Narendra Singh Tomar Ujjain Visit: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) बुधवार (2 जुलाई) को उज्जैन (Ujjain) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. केंद्रीय मंत्री के दौरे के दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में बीजेपी (BJP) के टिकट के दावेदारी करने वाले नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया.
आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर बीजेपी संभागीय मुख्यालयों पर कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक लेकर उन्हें जीत का मंत्र दे रही है. इसी अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बुधवार (2 जुलाई) को उज्जैन पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस पर बीजेपी के विधायक मंत्रियों से बातचीत की. इसके बाद उनका काफिला बीजेपी कार्यालय की ओर आगे बढ़ा. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पूरे मार्ग पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों ने भी अपना शक्ति प्रदर्शन किया. बीजेपी के लोक शक्ति कार्यालय पर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया.
मणिपुर और नूह हिंसा को लेकर दिया बयान
अपने संबोधन में नरेंद्र सिंह तोमर ने मतदान से लेकर मतगणना तक की बारीकियों को बताया. इसके अलावा सरकार की उपलब्धियां कार्यकर्ताओं के माध्यम से कैसे आम लोगों तक पहुंचे? इसे लेकर भी कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जहां पर बीजेपी की सरकार है, वहां कानून अपना काम कर रहा है. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने मणिपुर और नूह हिंसा की निंदा की. कृषि मंत्री ने कहा कि नूह हिंसा दुख का विषय है, मगर कानून दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.
कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल निगाह रखने की केंद्रीय मंत्री ने दी सलाह
केंद्रीय कृषि मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह बूथ पर विशेष निगाह रखें, यदि वे बूथ पर बीजेपी को आगे रखेंगे तो निश्चित रूप से पार्टी पिछली बार से ज्यादा अधिक वोटों से जीतेगी. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में सभी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में पद को लेकर कोई भी खुद को छोटा बड़ा ना समझे.
ये भी पढ़ें: Indore News: रात 2 बजे तक चलाया मोबाइल, फिर हुआ कुछ ऐसा कि अचानक हो गई युवक की मौत, देखें Video