Fashion

Narendra Modi Ayodhya Visit PM Ask To Celebrate Diwali On 22 January Ram Mandir Inauguration Day Read Full Speech Ann


PM Modi Ayodhya Visit Speech: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरोपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. अयोध्या में पीएम मोदी ने रोड शो निकाला और एक जनसभा को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के दिन दिवाली मनाने और घर में श्रीराम ज्योति जलाने की अपील की.

पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. भारत के मिट्टी के कण-कण और जन-जन का मैं पुजारी हूं. मैं भी आपकी तरह बहुत उत्सुक हूं. आज ऐसा लग रहा है कि पूरी अयोध्या नगरी सड़क पर उतर आई हो. मैं इस प्यार, उत्साह के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मेरे साथ बोलिये श्री राम चन्द्र की जय. 

“30 दिसंबर की ये तारीख बहुत ऐतिहासिक”

उन्होंने आगे कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसंबर की ये तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है. 1943 में आज ही के दिन नेता जी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में भारत की आजादी का जयघोष किया था. आज विकसित भारत को गति देने के अभियान को अयोध्या से नई ऊर्जा मिल रही है. आधुनिक अयोध्या फिर से विश्व के मानचित्र पर गौरव के साथ स्थापित होगी. विकास के लिए हर देश को अपनी विरासत को संभालना ही होगा. हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है, सही मार्ग दिखाती है. 

“अयोध्या नगरी पूरे यूपी के विकास को दिशा देने वाली”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज देश में काशी, महाकाल कॉरिडोर ही नहीं बना बल्कि हर घर जल के लिए 2 लाख पानी टंकियां भी बनवाईं. आज के भारत का मिजाज अयोध्या में स्पष्ट दिखता है. आज प्रगति का उत्सव है. कुछ दिन बाद परंपरा का उत्सव होगा. मेरे परिवारजनों प्राचीन काल में अयोध्या कैसी थी इसका विवरण वाल्मीकि जी ने किया है. महान अयोध्या पूरी धन-धान्य, समृद्धि, वैभव और उत्साह से भरी थी. अयोध्या नगरी पूरे यूपी के विकास को दिशा देने वाली है. राम मंदिर बनने के बाद राम भक्तों की संख्या में बहुत बढ़ोतरी होने वाली है. 

“महर्षि वाल्मीकि की रामायण हमें प्रभु राम से जोड़ती है”

अयोध्या में हो रहे विकास को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में विकास के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. आज मुझे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि के नाम पर बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लोकार्पण का सौभाग्य मिला. महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण हमें प्रभु राम से जोड़ती है. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट हमें दिव्य भव्य नव्य राम मंदिर से जोड़ेगा. अभी 10 लाख यात्री की क्षमता है दूसरे चरण में 60 लाख यात्रियों की सेवा की क्षमता हो जाएगी. 

वंदे भारत ट्रेन की तारीफ की

उन्होंने कहा कि अयोध्या के सभी प्राचीन कुंडों का पुनरोद्धार हो रहा है. अयोध्या में विकास से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, सभी की आय बढ़ेगी. वंदे भारत, नमो भारत के बाद आज अमृत भारत नाम की एक नई ट्रेन देश को मिली है. पहली अमृत भारत ट्रेन अयोध्या से गुजर रही है. आधुनिक अमृत भारत ट्रेन गरीबों के लिए मददगार साबित होगी. दूसरों की सेवा से बड़ा कोई धर्म-कर्तव्य नहीं है. गरीब के जीवन की भी एक गरिमा के ध्येय के साथ इस ट्रेन को डिजाइन किया गया है. विकास-विरासत को जोड़ने में वंदे भारत ट्रेन बड़ी भूमिका निभा रही है. 

“ये ऐतिहासिक क्षण बहुत सौभाग्य से आया”

पीएम मोदी ने कहा कि काशी, कटरा, वैष्णो देवी, पुष्कर जैसे 34 रूटों पर वंदे भारत चल रही है. वंदे भारत में गति आधुनिकता के साथ आत्मनिर्भर भारत का गर्व भी है. वंदे भारत से बेहद कम समय में डेढ़ करोड़ लोग सफर कर चुके हैं. भारत के कोने-कोने में कोई न कोई धार्मिक यात्रा निकलती ही रहती है. केरल में राम जी के भाइयों भरत-शत्रुघन के नाम की भी यात्रा होती है. हिन्दू, बौद्ध, जैन, सिख धर्म में भी कई यात्राएं होती हैं. अयोध्या में हो रहे निर्माण कार्य राम के दर्शन को और आसान बनाएंगे. ये ऐतिहासिक क्षण बहुत सौभाग्य से आया है. 

“22 जनवरी को घर पर दिवाली मनाएं”

देश के लोगों से अपील करते हुए पीएम ने कहा कि मैं अयोध्या से 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि आप सभी जब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हो तो अपने घरों में भी राम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं. आपसे एक और प्रार्थना है कि अयोध्या में उस दिन सभी का पहुचना मुश्किल है. आप सभी से आग्रह है कि 22 के कार्यक्रम के बाद ही अयोध्या आएं. 22 को अयोध्या आने का प्रोग्राम न बनाएं, प्रभु राम को कष्ट न हो. सुरक्षा-व्यवस्था के लिहाज से आप सभी से प्रार्थना है कि आप 22 को अयोध्या न आएं. 

“एक बड़ा स्वच्छता अभियान चलाएं”

पीएम ने साथ ही कहा कि देश भर के लोगों से प्रार्थना है कि 14 जनवरी मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक पूरे देश में स्वच्छता का एक बड़ा अभियान चलाया जाना चाहिए. आज अयोध्या में मुझे उज्ज्वला गैस कनेक्शन की 10 करोड़वी लाभार्थी के घर जाकर चाय पीने का मौका मिला. उज्ज्वला योजना ने करोड़ों माताओं-बहनों के जीवन को बदलने का काम किया. मोदी की गारंटी में इतनी ताकत इसलिए है कि मोदी जो कहता है उसके लिए जीवन खपा देता है. दिन रात एक कार देता है. अयोध्या उसकी साक्षी है. अयोध्या के विकास में कोई कसर बाकी नही छोड़ेंगे. प्रभु श्री राम हम सभी को आशीर्वाद दें. अंत में पीएम ने कहा कि आप सभी बोलिये सियावर रामचंद्र की जय, भारत माता की जय. 

ये भी पढ़ें- 

New Year 2024: नए साल पर नोएडा में धारा-144 लागू, जश्न मनाने से पहले जरूर पढ़ें ये जानकारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *