Sports

Narayan Rane Should Be Dismissed From The Union Cabinet For His Comments On Shankaracharyas: Uddhav Thackeray – शंकराचार्यों पर टिप्पणी के लिए राणे को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए: उद्धव ठाकरे 



राणे ने कहा था, ‘‘अब तक इसे कोई नहीं कर सका. मोदी और भाजपा ने इसे आगे बढ़ाया और मंदिर बनाया जा रहा है. उन्हें मंदिर को आशीर्वाद देना चाहिए या इसकी आलोचना करनी चाहिए? इसका मतलब है कि शंकराचार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को राजनीतिक चश्मे से देखते हैं. यह मंदिर राजनीति के आधार पर नहीं बल्कि धर्म के आधार पर बना है, राम हमारे भगवान हैं.”

उन्होंने कहा था, ‘‘शंकराचार्यों को बताना चाहिए कि हिंदू धर्म के प्रति उनका योगदान क्या है.”

शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को राणे द्वारा शंकराचार्यों के खिलाफ की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के लिए राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह भी मांग की कि भाजपा राणे को पार्टी से निष्कासित करे.

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राणे ने शंकराचार्यों के योगदान पर सवाल उठाकर हिंदू धर्म का अपमान किया है.

राउत ने कहा, ‘‘भाजपा को 22 जनवरी (जब अयोध्या में राम मंदिर में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा) से पहले माफी मांगनी चाहिए. हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राणे को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.”

शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि राणे की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देना भाजपा का काम है.

दो शंकराचार्यों ने किया है स्‍वागत : विहिप 

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि चार में से दो शंकराचार्यों ने आगामी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का ‘खुले तौर पर स्वागत’ किया है, लेकिन उनमें से कोई भी अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि वे बाद में ‘अपनी सुविधा के अनुसार’ राम मंदिर का दौरा करेंगे.

विपक्षी दलों के निशाने पर भाजपा 

कर्नाटक स्थित श्री श्रृंगेरी शारदा पीठ, गुजरात स्थित द्वारका शारदा पीठ, उत्तराखंड स्थित ज्योतिर्पीठ और ओडिशा स्थित गोवर्धन पीठ के शंकराचार्यों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने का निर्णय लेने की खबरों को लेकर विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साध रहे हैं.

ज्योतिर्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कथित तौर पर कहा था कि इस स्तर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह करना सही नहीं होगा क्योंकि निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें :

* Explainer: चुनाव से ठीक पहले मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस को क्यों कह दिया अलविदा?

* “पार्टी को शिक्षित और युवा चेहरे की जरूरत…” : बेटे के लोकसभा टिकट पर एकनाथ शिंदे

* उद्धव ठाकरे ने शिंदे के पुत्र के लोकसभा क्षेत्र का किया दौरा, वंशवादी राजनीति खत्म करने का किया आह्वान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *