Fashion

Nana Patole Congress Nashik Candidate MVA Uddhav Thackeray Maharashtra Vidhan Parishad Elections


Maharashtra Legislative Council Elections: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) में एक बार फिर से सियासी ड्रामा देखने को मिल रहा है. राज्य में विधान परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त नाराजगी की बात सामने आ रही है. लोकसभा की तरह विधान परिषद की चारों सीटों पर भी उद्धव ठाकरे गुट ने उम्मीदवारों घोषणा कर दी है, जिसे लेकर कांग्रेस में खासी नाराजगी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने विधान परिषद उम्मीदवारों को वापस लेने का संदेश दिया है. प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने एबीपी माझा को इसकी जानकारी दी है. 

कांग्रेस का कहना है कि सीटों को लेकर घोषणा से पहले महाविकास अघाड़ी में चर्चा होनी चाहिए थी. उद्धव ठाकरे को मुंबई से विधान परिषद के लिए आवेदन दाखिल करने वाले शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवारों को बरकरार रखें. नाना पटोले ने उद्धव ठाकरे से कहा है कि कोंकण स्नातक और नासिक शिक्षक उम्मीदवारों को ठाकरे को वापस ले लेना चाहिए. चारों जगहों पर बिना चर्चा के उम्मीदवार देने से कांग्रेस में नाराजगी है. उद्धव ठाकरे के रुख से कांग्रेस प्रभारी रमेश चन्नीथला और कांग्रेस नेता नाराज हैं.

नाना पटोले का फोन उठाने से बच रहे उद्धव ठाकरे? 

एबीपी माझा के मुताबिक कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, ”जब वे लंदन गए तो उन्होंने फोन किया. साथ ही मैंने उनसे कहा कि आप दो सीटों पर लड़ें, मैं दो सीटों पर लड़ता हूं. उस वक्त उन्होंने कहा था कि आपके उम्मीदवार कौन हैं? फिर मैंने उम्मीदवारों के नाम बताए. मूल प्रश्न यह है कि अगर सीटों के आवंटन पर चर्चा हुई होती तो इन चारों सीटों पर निर्वाचित होना आसान होता. मैं सुबह से उन्हें कॉल करने की कोशिश कर रहा हूं. उद्धव ठाकरे ने मुझसे संपर्क नहीं किया. इसलिए हम नहीं जानते कि उनके मन में क्या है.”

‘कांग्रेस की भूमिका चुनाव को MVA के रूप में लड़ने की’

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने मुंबई में उम्मीदवार नहीं दिये हैं. उन्होंने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति यह चुनाव महाविकास अघाड़ी के तौर पर लड़ने की है. कांग्रेस कोंकण स्नातक और नासिक सीट पर जोर दे रही है. लेकिन लोकसभा सीटों के बंटवारे के तहत जिस तरह से उद्धव ठाकरे ने उम्मीदवारों की घोषणा की है, उससे कांग्रेस नेताओं में गहरी नाराजगी है. कांग्रेस मुंबई सीट शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के लिए छोड़ने को तैयार है. लेकिन कांग्रेस कोंकण और नासिक के लिए जोर दे रही है.

ये भी पढ़ें:

Amol Kale Passed Away: MCA अध्यक्ष अमोल काले का निधन, शरद पवार और सीएम एकनाथ शिंदे समेत कई नेताओं ने जताया शोक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *