Nalanda Two Youths Died in Road Accident 4 Injured While Returning from Rajgir ANN
नालंदा: राजगीर से शब-ए-बारात की इबादत कर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना रविवार (25 फरवरी) रात की है. इस सड़क हादसे (Road Accident) में चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी चार युवकों में से दो की हालात नाजुक बताई जा रही है. यह घटना बिहारशरीफ से राजगीर के नवनिर्मित टोल टैक्स के पास हुई है. घटनास्थल के पास 112 की पुलिस टीम थी. जोरदार आवाज सुनकर पुलिस पहुंची. सभी युवकों को सदर अस्पताल लाया गया.
बिहारशरीफ के रहने वाले थे मरने वाले दोनों युवक
मृतक की पहचान बिहारशरीफ के महल पर निवासी मोहम्मद फैयाज के 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अनस फैजल और बिहारशरीफ के ही बनौलिया निवासी एहतेशाम अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र असद आलम के रूप में हुई है. परिजनों को जैसे ही इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो मातम पसर गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
कैसे हुई है घटना?
बताया जा रहा है कि दो बाइक पर छह लोग सवार थे. पहले आगे वाली बाइक किसी वाहन से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराई और फिर पीछे वाली बाइक भी इस घटना का शिकार हो गई. डिवाइडर से टकराने से चोट लगी. सभी युवक शब-ए-बारात की इबादत के लिए राजगीर गए थे. राजगीर से लौटने के दौरान हादसा हुआ है. सदर अस्पताल में परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे लेकिन बाद में कराया गया.
राजगीर डीएसपी ने क्या कहा?
इस मामले में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि बीती रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है. चार लोग घायल बताए गए थे जिनका इलाज चल रहा है. पूछताछ में पता चला कि राजगीर से बिहारशरीफ लौटने के दौरान यह घटना घटी है. पुलिस जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Kaimur Accident: कैमूर हादसे में इस भोजपुरी गायक के साथ राइटर की भी मौत, सभी 9 लोगों की हुई पहचान