Nalanda News More than 50 rounds of bullets fired in Bihar over mutual supremacy 1 injured
Nalanda Firing: जिले के नूरसराय थाना इलाके के हेगनपुरा गांव आपसी वर्चस्व को लेकर शुक्रवार की रात दो पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग की घटना हुई है. अचानक गोलियों की आवाज सुनने के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया. गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल की मौके पर तैनाती हुई. पुलिस की आते ही बदमाश गांव छोड़कर भाग निकले. बताया जा रहा है कि लगभग 50 राउंड से अधिक फायरिंग हुई है. इस गोलीबारी के दौरान गांव के टुनटुन प्रसाद के पुत्री अंजली सिन्हा को गोली लगी है, जिसका हायर सेंटर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गांव में कैंप कर रही है पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार नूरसराय थाना इलाके के हेगनपुरा गांव में सोनू कुमार उर्फ डॉन और गुड्डू पासवान के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. इस गोलीबारी के दौरान गांव के ही टुनटुन प्रसाद के पुत्री अंजली सिन्हा को गोली लग गई, गोली लगने से वह जख्मी हो गई और परिजन इलाज के लिए बिहार शरीफ के सदर अस्पताल लाए. गोली लगने के बाद गांव का माहौल बिगड़ गया है. फिलहाल जख्मी अंजली का इलाज हायर सेंटर में चल रहा है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है जिससे माहौल शांत बना रहे.
जिंदा कारतूस बरामद
नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि गांव वालों से फोन पर सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंचकर छानबीन में जुट गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश गांव छोड़कर फरार हो गए. इलाके में छापेमारी की गई, लेकिन बदमाश गांव छोड़ चुके थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनू कुमार उर्फ डॉन एवं गुड्डू पासवान के घर पर छापेमारी की. बदमाश सोनू कुमार उर्फ डॉन के घर से सात राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
प्रभारी ने यह भी बताया कि काफी दिनों से आपसी विवाद को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहा है. पूछताछ में गांव वालों ने बताया है कि संपत्ति का विवाद वर्षों से चला आ रहा है. इसको लेकर खून खराबा का माहौल गांव में बन जाता है. पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी.
ये भी पढे़ं: Motihari Crime: पत्नी व तीन बच्चों की वीभत्स हत्या करने वाले आरोपी ने की खुदखुशी, शव बरामद