Fashion

Nalanda News Husband murdered second wife in Bihar ann


Bihar News: नालंदा के हिलसा थाना इलाके के भटबिगहा गांव में शुक्रवार को एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला के पति ने उसकी हत्या की है. शव को घर में छोड़कर पति फरार हो गया. घटना का खुलसा तब हुआ जब महिला के पड़ोसी किसी काम को लेकर उसके घर अंदर प्रवेश किया तो जमीन पर महिला का शव देखा. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक महिला के परिजनों को घटना की सूचना दी गई तो आनन फानन में मौके पर पहुंचे.

शव की पहचान भटबिगहा गांव निवासी संजय के 20 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दो साल पहले महिला की शादी संजय से हुई थी. संजय पूर्व से शादीशुदा था, लेकिन पहली पत्नी से बच्चा नहीं होने के कारण संजय की शादी काजल से हुई थी. काजल की एक 6 महीना की बेटी है. संजय अपने पहली पत्नी के साथ दूसरी की पत्नी को भी रखता था.

मृतक के परिजनों ने दी जानकारी

मृतक महिला के पिता रामानंद प्रसाद ने बताया कि उसकी बेटी की गला घोंट और पीट-पीटकर हत्या की गई है. उन्होंने आगे कहा कि परिवार वालों के कहने पर बेटी की शादी संजय के साथ धूमधाम की. संजय की उम्र 40 से ज्यादा था फिर भी शादी हुई. संजय की पहली पत्नी से बच्चा नहीं था इसीलिए हमारी बेटी से शादी की थी. 6 माह की बेटी हुई तो पति ने उसकी हत्या कर दी. जिस घर में बेटी का शव पड़ा हुआ था उस घर में कोई नहीं था. संजय की पहली पत्नी ने 6 माह की बच्ची को लेकर भाग गई है. संजय का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है. 

जांच में जुटी पुलिस

हिलसा थाना की पुलिस ने बताया कि शव को बरामद करने के बाद परिजन और पुलिस के साथ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पूछताछ में महिला के परिजन ने दहेज के लिए हत्या की बात कही है. आवेदन मिल गया है. दहेज और हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घर से सभी लोग फरार हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Aurangabad Crime: जेल से छूट कर आया तो गर्लफ्रेंड की हो चुकी थी शादी, नाराज प्रेमी ने उजाड़ दिया प्रेमिका का सुहाग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *