Nalanda News E-rickshaw driver kidnapped and murdered in Bihar ann
Bihar News: नालंदा के रहुई थाना इलाके के पितौंजिया गांव के अर्ध निर्मित मकान के कूड़े के ढेर पर एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. ग्रामीणों ने शव गुरुवार को देखा. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. चालक के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं. युवक की ईंट पत्थर से कूच कूचकर हत्या की गई है. शव की पहचान दीपनगर थाना इलाके के तुंगी गांव निवासी सिया पासवान के 30 वर्षीय पुत्र रंजय पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि रंजय पासवान पिछले 6 महीने से टोटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. अचानक बुधवार को टोटो ले जाने के बाद देर शाम तक घर वापस नही लौटा. परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका मोबाइल बंद था.
मृतक के परिजन ने बताई पूरी बात
मृतक के भाई चंद्रशेखर पासवान ने इस घटना के संबंध में बताया कि उसका भाई टोटो ऑटो चलता था. शाम में टोटो ऑटो लेकर निकलता था, लेकिन बुधवार को दोपहर घर नहीं आया. गुरुवार को सोशल मीडिया पर पुलिस ने उसका फोटो डाला तो गांव के किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. रहुई थाना की पुलिस से संपर्क किया गया. आशंका है कि बदमाशों ने टोटो ऑटो छीनने के बहाने रिजर्व कर ले गया फिर अपहरण कर पीट पीटकर हत्या कर दी. सुनसान इलाके में शव को फेंक दिया. भाई का मोबाइल और ई रिक्शा गायब है. जो अभी तक नहीं मिला है.
वहीं, रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि गांव के ग्रामीणों को सूचना मिली थी. शव देखने से यह प्रतीत हुआ कि हत्या कर शव को फेंका गया है. शरीर और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान भी है. इससे पता चलता है कि ईंट पत्थर से कूच कूच कर हत्या की गई है. रंजय पासवान टोटो ऑटो चलता था. आस पास टोटो ऑटो नहीं मिला है. शव का पोस्टमार्टमकर कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. जल्द ही इस मामले का खुलासा भी होगा.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar News: लोकसभा चुनाव के बाद CM नीतीश के बदले-बदले दिख रहे हैं तेवर, बैठक कर अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट