Nalanda News Communist Party Of India Leader Former MP Vijay Yadav Passes Away In Bihar Ann
नालंदा: पूर्व सांसद विजय यादव का शनिवार को सोहसराय स्थित आवास पर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे करीब 90 वर्ष के थें. भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी में रहते नालंदा जिला से तीन बार सांसद और बिहारशरीफ से दो बार विधायक रह चुके थें. भारतीय काम्युनस्टि पार्टी से पहली बार 1980 में नालंदा लोकसभा से निर्वाचित हुए. इसके बाद दूसरी बार 1984 में लोकसभा का चुनाव जीतकर नालंदा का प्रतिनिधित्व किया. 1991 में एक बार फिर भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी से ही लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की. वे पेशे से वकील भी थें.
कई राजनीतिक दिग्गजों ने शोक जताया
बताया जा रहा है कि विजय यादव के एक मात्र का पुत्र का पूर्व में ही निधन हो चुका है. इनके दो पोता हैं. विजय यादव के निधन पर नालंदा में शोक की लहर दौड़ गई है. विभिन्न राजनीतिक दल के राजनेता इनके आवास पर पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहें हैं. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू के जिलाध्यक्ष मो. अरशद, नालंदा जिला के आरजेडी के प्रधान महासचिव सुनील यादव सहित कई राजनीतिक दिग्गजों ने शोक जताया.
ये भी पढे़ं: Bihar News: नालंदा में मकान के छज्जा गिरने से दो महिलाओं की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर