Nalanda News Bihar police arrested friend Neeraj in Pramod murder case ann
Bihar Crime: बिहार के नालंदा में 17 सौ रुपए के लिए दोस्त ने अपने ही दोस्त की पीट पीटकर और ईंट से सिर कुचकर हत्या कर दी. शव को मकई के खेत में फेंक दिया. शव की पहचान न हो इसके लिए दोस्त ने मोबिल से चेहरे को जला दिया था. 22 अप्रैल को सोहसराय थाना की पुलिस ने शव को बरामद किया था. शव बरामद होने के बाद मृतक की मां ने दोस्त नीरज कुमार पर हत्या का आरोप लगाया गया था. मृतक की मां ने बताया कि दोस्त नीरज ने ही उसके बेटे को बुलाकर ले गया था फिर वह घर वापस नहीं आया. शव बरामद होने के बाद निराज जिला से फरार हो गया. मृतक की पहचान राजेश पासवान के 19 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस ने बुधवार की शाम छापेमारी कर नीरज को गिरफ्तार कर लिया और फिर कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसने वारदात की कहानी पुलिस को सुनाई. पुलिस को नीरज ने बताया कि प्रमोद के यहां 17 सौ रुपए बाकी था. पैसा मांगने पर भी नहीं दे रहा था. नीरज ने प्रमोद को बुलाया फिर दोनों ने ब्राउन शुगर का सेवन किया और नशे में आकर नीरज ने प्रमोद से बकाया पैसा मांगने लगा. इस दौरान दोनो में विवाद हुआ फिर नीरज ने हत्या कर दी.
आरोपी की मां का भी रहा है आपराधिक इतिहास
पुलिस ने जिस हत्यारा दोस्त की गिरफ्तार की है उसकी मां का क्रिमिनल इतिहास है. बीते 15 जनवरी 2022 को सोहसराय थाना इलाके में जहरीली शराब से हुए 12 लोगों की मौत मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड सुनीता को गिरफ्तार किया था. आरोपी सुनीता का छोटा बेटा नीरज कुमार है.
आरोपी गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि हत्या मामले में पुलिस ने सुनीता के बेटे नीरज को गिरफ्तार किया है. मृतक प्रमोद की मां मुनिका देवी ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने नीरज के पास से प्रमोद का स्टील का चैन बरामद हुआ है. बहुत ही दर्दनाक तरीके से नीरज ने दोस्त प्रमोद की हत्या की है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: जेडीयू नेता की हत्या पर सियासत गरमाई, कांग्रेस की मांग पर जदयू बोली- एक-एक अपराधी जेल जाएंगे