Fashion

Nalanda Miscreants Fired At Ward Councilor House In Nalanda Police 6 Shells Recovered Ann | Nalanda News: नालंदा में वार्ड पार्षद के घर पर हुई फायरिंग, 6 खोखा बरामद, पुलिस बोली


नालंदा: जिले के बिहार थाना इलाके के सालूगंज मोहल्ले में शुक्रवार (20 अक्टूबर की रात ढलते ही कुछ बदमाशों ने वार्ड नंबर 34 के वार्ड पार्षद आरती कुमारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत माहौल बन गया. इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पहले बदमाशों ने पार्षद पति श्रवण यादव के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 खोखा को बरामद किया है. वार्ड पार्षद के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा जा रहा है कि कुछ लोग दौड़कर आते है और युवक हथियार निकलकर फायरिंग करते दिख रहे हैं.

पोस्टर विवाद का मामला

वार्ड पार्षद रीता कुमारी का कहना है कि मोहल्ला के पूजा पंडाल में कुछ लोग अपना बैनर लगा दिया था. पूजा समिति के सदस्यों ने उन्हें बैनर लगाने से मना कर दिया था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी.  इसके बाद बदमाशों की ओर से उनके साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया गया. जब वे लोग प्राथमिकी दर्ज कराने थाना गए तो वार्ड नंबर 35 एवं वार्ड नम्बर 42 का वार्ड पार्षद मोबाइल लेकर फोटो डिलीट कर दिया. थाने में 3 घंटे बैठने के बाद भी आवेदन नहीं लिया जा रहा था.  इसी बीच वार्ड पार्षद पप्पू एवं चंदन अपने गुर्गों के साथ हथियार से लैस होकर आ गया और उनके घर पर फायरिंग कर दी. वहीं गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी भी देकर चले गए.

बदमाशों की धड़पकड़ तेज

इस पूरे मामले में बिहार थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पोस्टर विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. घटनास्थल पर गई पुलिस ने खोखा को बरामद किया है. मामले की छानबीन चल रही है. पुलिस बदमाशों की धड़पकड़ तेज कर दी है.

ये भी पढ़ें:  Bihar Politics: JDU टूट की कगार पर? सुशील कुमार मोदी बोले- ऐसे दल की हमें जरूरत नहीं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *