Fashion

Najafgarh Name Change Delhi Pradesh Congress Committee President Devender Yadav attacks BJP ann


Delhi News: दिल्ली में विधानसभा सत्र चल रहा है और सत्र के दौरान राजनीतिक हंगामा भी सत्ता और विपक्ष का खूब दिखाई दे रहा है. विधानसभा सेशन शुरू होने पर दिल्ली में फिर एक बार कुछ इलाक़ो के नाम बदलने का मामला उठाया है. गुरुवार (27 फरवरी) को दिल्ली के नजफगढ़ का नाम बदल कर नाहरगढ़ करने को लेकर बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने विधानसभा में प्रस्ताव दिया है.

नजफगढ़ का नाम बदलने वाले प्रस्ताव पर कांग्रेस की यरफ से भी प्रतिकिर्या आई है और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि बीजेपी विधानसभा में शराब घोटाले से संबधित सीएजी रिपोर्ट को पेश करके उस पर गंभीर चर्चा करने की जगह बीजेपी विधायक अपने धार्मिक एजेंडे को अंजाम देने की कोशिश कर रही है. 

‘BJP सिर्फ अपने एजेंडे की राजनीति कर रही है’
उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक काम करने की बजाय विधानसभा और दिल्ली के क्षेत्रां के नाम बदलने की बात कर रहे है. नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ मुस्तफाबाद विधानसभा का नाम बदलकर शिवपुरी और आर.के. पुरम के तहत मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधोपुर रखने की मांग कर रहे है. बीजेपी दिल्ली की समस्याओं को नजरअंदाज कर सिर्फ अपने एजेंडे की राजनीति कर रही है.

विपक्ष की भूमिका में भी नहीं है कांग्रेस
हालांकि कांग्रेस विधानसभा सदन में विपक्ष की भूमिका में भी नहीं है क्योंकि चुनावो में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ कर  एक भी सीट नहीं जीत पाई, लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान चल रहे मामलों पर कांग्रेस एक्टिव है और कांग्रेस की तरफ से सीएजी रिपोर्ट पर भी प्रतिकिर्या सामने आई है . 

‘बीजेपी की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लगाता है’
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा है कि दिल्ली की जनता से किए वादों पर कुछ नहीं हुआ और शराब घोटाले के अतिरिक्त अन्य 13 सीएजी रिपोर्ट को सदन में नहीं रखना बीजेपी की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लगाता है. दिल्ली सरकार द्वारा बची हुई सीएजी रिपोर्ट पटल पर न रखकर सच्चाई को छुपाना बीजेपी और आम आदमी पार्टी की आपसी मिली भगत को दर्शाता है.  

कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि शराब घोटाले की सीएजी रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा करने के लिए बीजेपी सरकार की निष्क्रियता से स्पष्ट है कि बीजेपी नेता शराब नीति लागू होने में हुए अनैतिक लाभ के हिस्सेदार थे. इस पर गंभीरता से चर्चा नहीं होना बीजेपी की आम आदमी पार्टी से मिलीभगत को उजागर करता है. कहीं अन्य रिपोर्ट इसलिए तो लागू नहीं की जा रही कि उन विभागों में हुए भ्रष्टाचार में भी बीजेपी की मिलीभगत तो नही? 

देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार की 13 अन्य सीएजी की रिपोर्ट जो दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी, बिजली, स्कूल निर्माण, प्रदूषण नियंत्रण पर खर्चा, सार्वजनिक उपक्रमों में आशा वर्कर, आशा किरण, मिड डे मील, राशन, मोहल्ला क्लीनिक, स्वास्थ्य आदि विभागों की है, बीजेपी सरकार उन्हें उन्हें दिल्ली की जनता के सामने क्यों नहीं ला रही? 

उन्होंने कहा कि तीन दिनों के विधानसभा सत्र में बीजेपी सरकार ने दिल्ली की जनता से किए गए वादों की चर्चा तक नही हुई, कहीं दिल्ली की जनता अन्य बीजेपी शासित राज्यों की भांति ठगी तो नही गई जिनको बड़े-बड़े सपने दिखाकर बीजेपी उनके साथ धोखा करेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi: यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि पर नॉन वेज विवाद, भिड़े SFI-ABVP सदस्य, छात्रों ने बताया आंखों देखा हाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *