Fashion

Nagpur woman arrested for killing property dealer by hitting on private parts


Nagpur Murder Case: महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में महिला को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि महिला मृतक के साथ रिश्ते में थी. पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि महिला ने  प्रॉपर्टी डीलर के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गयी. 55 वर्षीय रवींद्र कुडवे का शव 19 अप्रैल को बरामद किया गया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रवींद्र कुडवे की मौत का कारण प्राइवेट पार्ट में लगी गंभीर चोट है.

हुडकेश्वर थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी. मृतक के बेटे ने बताया कि 27 वर्षीय काजल जोगे नामक महिला के साथ पिता का अवैध संबंध था. कुछ दिनों बाद आरोपी महिला का संबंध दूसरे शख्स के साथ हो गया. अब काजल जोगे दूसरे के साथ शादी की योजना बना रही थी. महिला चाहती थी कि पिता शादी का खर्च उठायें. पिता ने काजल जोगे के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. शादी के लिए पैसे मांगे जाने पर दोनों में विवाद हुआ.

दूसरे से शादी के लिए मांग रही थी रकम

19 अप्रैल को आकाश नगर के फ्लैट में दोनों का विवाद बढ़ गया. इसी बीच महिला ने रवींद्र कुडवे के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में रवींद्र कुडवे की मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक का शव फ्लैट से बरामद किया. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला फरार हो गयी थी. मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया. शनिवार को महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गयी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. 

अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल का शरद पवार-उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान, ‘सहानुभूति…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *