Nagpur Violence Minorities Democratic Party Leader Hamid Engineer Arrested
Nagpur Violence Update: महाराष्ट्र में नागपुर हिंसा मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (Minorities Democratic Party) के कार्याध्यक्ष हमीद इंजीनियर (Hamid Engineer) को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी आज (22 मार्च) की गई.
बता दें कि उन पर सोशल मीडिया के माध्यम से हिंसा का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है. नागपुर पुलिस के साइबर सेल की जांच में यह खुलासा हुआ है कि हिंसा के दिन हमीद इंजीनियर ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भड़काऊ बयान दिए थे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था.
सोशल मीडिया पर सक्रियता बनी गिरफ्तारी का कारण
साइबर सेल की जांच में यह जानकारी सामने आई है कि हमीद इंजीनियर ने हिंसा वाले दिन सुबह सोशल मीडिया के जरिए लोगों में डर और अशांति का माहौल पैदा करने की कोशिश की थी. इसके अलावा, वह कथित तौर पर मुजाहिदीन के लिए चंदा मांग रहा था और गाजा सहायता के नाम पर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चंदे की अपील कर रहा था.
फहीम खान से जुड़े होने के प्रमाण
गौरतलब है कि नागपुर हिंसा के प्रमुख आरोपी फहीम खान का संबंध भी माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी से है. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि पार्टी के सदस्यों की भूमिका इस हिंसा में संदिग्ध रही है और इसे एक सुनियोजित षड्यंत्र माना जा रहा है.
पुलिस की कार्रवाई जारी
नागपुर पुलिस और साइबर सेल इस मामले में और भी सबूत जुटा रहे हैं, ताकि हिंसा से जुड़े अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी की जा सके. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों या भड़काऊ संदेशों से बचें और अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.