Fashion

Nagpur Police Seized 17 kg Gold and 55 kg Silver Rs 14 Crore Amid Maharashtra Assembly Election 2024


Nagpur Police Seized 17 kg Gold: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सड़कों पर पुलिस चेकिंग भी लगातार की जा रही है. आने-जाने वाली गाड़ियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इस बीच नागपुर में शनिवार (16 नवंबर) को एक गाड़ी से 17 किलो सोना और 55 किलो चांदी बरामद की गई है. जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये बताई जा रही है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता को देखते हुए पुलिस ने ये कार्रवाई की है. 

एबीपी माझा के मुताबिक शनिवार शाम, जब नागपुर यूनिवर्सिटी के सामने सड़क बाधित थी, इसी दौरान आपूर्ति कंपनी ‘सीक्वल लॉजिस्टिक्स’ के वाहन को पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों की एक टीम ने रोका. वैन में आभूषणों के रूप में 17 किलो सोना और 55 किलो चांदी की प्लेटें मिलीं. यह सोना और चांदी विदर्भ के अलग-अलग सराफा व्यापारियों के ऑर्डर के मुताबिक उनके प्रतिष्ठानों तक पहुंचाया जा रहा था.

सराफा व्यापारियों ने ऑर्डर से मंगाए थे सोने के आभूषण

बताया गया है कि ये सोने के आभूषण और चांदी की प्लेटें नागपुर, अकोला, अमरावती समेत विदर्भ के विभिन्न शहरों से सराफा व्यापारियों ने ऑर्डर के रूप में मंगाई हैं. कहा ये भी जा रहा है कि संबंधित दस्तावेज, बिल सीक्वेल लॉजिस्टिक्स कंपनी के पास थे लेकिन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में सोना-चांदी ट्रांसपोर्ट के जरिए ले जाने के लिए उनके पास जरूरी अनुमति नहीं थी.

नागपुर में सोने के आभूषण और चांदी की प्लेटें जब्त

इसी वजह से जांच टीम ने संबंधित सोने के आभूषणों और चांदी की प्लेटों को जब्त कर लिया है और इस संबंध में आयकर विभाग (Income Tax) के साथ-साथ जीएसटी विभाग को भी सूचित कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है. बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है, वहीं 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

नाना पटोले ने राज्यपाल और CEC को लिखी चिट्ठी, रश्मि शुक्ला की संभावित नियुक्ति पर जताई आपत्ति



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *