Fashion

Nagpur-Goa Expressway Land Acquisition stopped by Maharashtra government CM Eknath Shinde Chandrakant Patil BJP Shiv Sena NCP


Nagpur-Goa Expressway News: महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के विरोध का सामना करते हुए नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण रोक दिया है. वरिष्ठ मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि सरकार ने किसानों के विरोध को देखते हुए भूमि अधिग्रहण रोकने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा खत्म हो गया है. शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी सरकार का यह फैसला लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन के खराब प्रदर्शन के बाद आया है. साथ ही, राज्य में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

आज से कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद छत्रपति श्रीमंत शाहू महाराज ने मंगलवार को राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा यहां आयोजित किसान विरोध मार्च का नेतृत्व किया था. इसमें प्रस्तावित नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे का कड़ा विरोध किया गया. मार्च में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद व सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के विधायक और स्वतंत्र किसान नेता शामिल थे.

यह दशहरा चौक से कलेक्टर कार्यालय तक निकाला गया. 12 जिलों के हजारों प्रभावित किसान विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इन जिलों से 86,500 करोड़ रुपये की लागत से 802 किलोमीटर लंबा अंतर-राज्यीय (महाराष्ट्र-गोवा) एक्सप्रेसवे गुजरेगा.

इसे महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पसंदीदा परियोजना बताया जा रहा है. मार्च का नेत्तृृृत्व करते हुए छत्रपति श्रीमंत शाहू महाराज ने कहा, जहां भी किसान हैं, मैं उनके साथ रहूंगा. उन्होंने कहा कि वे एक्सप्रेसवे पर किसानों की चिंताओं को सरकार के समक्ष उठाएंगे. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, किसान इस परियोजना का कड़ा विरोध कर रहे हैं. हम उनका पूरा समर्थन करते हैं.

इससे पहले, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सांसद अशोक चव्हाण ने भी कहा था कि अगर किसान एक्सप्रेसवे के पक्ष में नहीं हैं, तो उनकी कृषि भूमि की बलि देकर इसे नहीं बनाना चाहिए. 802 किलोमीटर लंबा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे हिंगोली, नांदेड़, परभणी, उस्मानाबाद और बीड जिलों में उपजाऊ कृषि भूमि से होकर गुजरेगा. यह मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख तीर्थस्थलों को जोड़ेगा. इससे धार्मिक पर्यटन और स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, लेकिन किसान समुदाय आशंकित है. 

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में 10 साल पहले की थी हत्या, अब मुंबई में सूप बेचते हुए गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *