Nagina MP Chandra Shekhar Azad Reaction on Amethi Family Murder Case
Chandra Shekhar Azad on Amethi Murder: उत्तर प्रदेश के अमेठी के शिवरतन गंज इलाके में गुरुवार (3 अक्तूबर) को एक दलित अध्यापक, उसकी पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस सिलसिले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“अमेठी की घटना बताती है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नही बल्कि जंगलराज है. अमेठी जिले में पूरे परिवार की हत्या उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की असली तस्वीर है कि सच क्या है और प्रचार क्या है. सच यह है कि उत्तर प्रदेश में दलितों के जीवन की कोई गारंटी नही है, कल किसका नंबर होगा पता नहीं, और प्रचार यह है कि कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है.”
उन्होंने आगे लिखा-“घर में घुसकर सरकारी टीचर सुनील कुमार समेत पूरे परिवार [पत्नी पूनम भारती दो मासूम बेटियों दृष्टि (5) और मिकी (2)] की गोलीमार सामूहिक हत्या करने की घटना अति दुखद और दण्डनीय होने के साथ बता रही है कि दलितों की सुरक्षा दयनीय स्थिति में है और उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं होती क्योंकि अगर पुलिस-प्रशासन द्वारा पूनम भारती की डेढ़ महीना पहले खुद के साथ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी की. शिकायत पर कार्यवाही की होती तो आज चार जान नहीं जाती. इस सामूहिक हत्याकांड के लिए पुलिस-प्रशासन की असंवेदनशीलता भी जिम्मेदार है.”
भीम आर्मी चीफ ने कहा-“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी यूपी मामले को गंभीरता से ले और 48 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करें और साथ ही असंवेदनशील पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्यवाही करें. जिससे भविष्य में कोई अधिकारी ऐसी लापरवाही ना करें, अगर कार्यवाही में लापरवाही होती है तो मैं खुद अमेठी पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अमेठी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठूंगा.”
CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर एक्शन शुरू, मुख्य सचिव ने कमिश्नर और डीएम को दिया निर्देश