Nagina MP Chandra Shekhar Azad Rally Katehari ahead UP By Election 2024 Akhilesh Yadav Tension
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में भले ही उपचुनाव की तारीखों का ऐलान न हुआ हो लेकिन भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बिगुल फूंक दिया है. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पूरी तरह से उपचुनाव के एक्टिव हो गए हैं और इसी क्रम में वह आज शनिवार (3 अगस्त) को अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा पहुंचे.
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कटेहरी में एक जनसभा को संबोधित किया और उनकी इस सभा में काफी भीड़ रही. खुद भीम आर्मी चीफ ने इस जनसभा की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. उनकी ये तस्वीरें सपा मुखिया अखिलेश यादव के लिए टेंशन दे सकती हैं, क्योंकि नगीना सांसद की रैली में आई भीड़ काफी कुछ कह रही हैं.
आज कटेहरी विधान सभा जिला अंबेडकर नगर में अपनों के बीच। pic.twitter.com/HIiEPuPfx1
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 3, 2024
बता दें कि कटेहरी अंबेडकर नगर की विधानसभा सीट है और इस सीट से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा विधायक थे, हालांकि वह लोकसभा चुनाव में अंबेडकर नगर से सांसद चुने गए और यह सीट खाली हो गई. अब इस सीट पर उपचुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. जहां लालजी वर्मा अपनी बेटी छाया वर्मा को इस सीट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं तो वहीं अब चंद्रशेखर आजाद ने उपचुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है.
कटेहरी में भी चलेगा चंद्रशेखर आजाद का जादू?
माना जा रहा कि जिस तरह से चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी, उन्हें यूपी में दलितों के उभरते नेता के रूप में देखा जा रहा है. यूपी में मायावती के बाद चंद्रशेखर आजाद ही दलित वोट में सेंध लगाने में कामयाब हुए हैं. हालांकि नगीना उनका क्षेत्र था लेकिन कटेहरी पर सपा का पहले से ही कब्जा है. इसलिए अब उपचुनाव में देखना ये होगा कि वह यहां अपना जादू चला पाएंगे या नहीं.
केदारनाथ मार्ग में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू अभियान अभी भी है जारी, SDRF-NDRF टीम हैं तैनात