Nagaur Drugs Illegal Doda Powder Worth Rs 7 Crore Truck And Car Seized By Police In Rajasthan
Rajasthan Nagaur Illegal Doda Powder: राजस्थान के नागौर जिले में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में पुलिस की एक टीम ने सोमवार (1 अप्रैल) को भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है.
बाजार में इसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक इसे 173 बोरियों में छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले एक ट्रक और कार को जब्त कर लिया है. साथ ही दोनों गाड़ियों के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
राजस्थान में नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में पुलिस के एक दल ने सोमवार को नाकाबंदी में एक ट्रक से करीब सात करोड़ रुपए का 4 हजार 622 किलो 250 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है.
नागौर में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद
नागौर के जिला पुलिस अधीक्षक (SP) नारायण टोगस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को नाकाबंदी के दौरान नागौर से बीकानेर की तरफ आ रहे एक ट्रक से कुल 4 हजार 622 किलो 250 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि अवैध डोडा चूरा को 173 बोरियों में छिपाकर रखा गया था. एसपी के मुताबिक ट्रक और अवैध मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया.
ड्रग्स तस्करी के मामले में 2 लोग गिरफ्तार
नागौर के एसपी नारायण टोगस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक के साथ चल रही एक कार भी जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि अवैध ड्रग्स की तस्करी के आरोप में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर- राकेश यादव और सफी मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है. ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार ड्राइवर राकेश यादव की उम्र करीब 26 साल है, जबकि सफी मोहम्मद की उम्र करीब 35 साल है.
जानकारी के मुताबिक गाड़ी में फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया था. दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एसपी नारायण टोगस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और फर्जी नंबर प्लेट उपयोग करने के संबंध में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: न्याय मांगने अदालत गई थी गैंगरेप पीड़िता, जज बोला- ‘कपड़े उतारो मुझे बदन…’